मंगलवार, जुलाई 22

टेर लगाती इक विहंगिनी

टेर लगाती इक विहंगिनी




इन्द्रनील सा नभ नीरव है
लो अवसान हुआ दिनकर का,
इंगुर छाया पश्चिम में ज्यों  
हो श्रृंगार सांध्य बाला का !

उडुगण छुपे हुए जो दिन भर
राहों पर दिप-दिप दमकेंगे,
तप्त हुई वसुधा इतरायी
शीतलता चंद्रमा देंगे !

उन्मीलित से सरसिज सर में
सूर्यमुखी भी ढलका सा है,
करे उपराम भास्कर दिन का 
अमी गगन से छलका सा है !

कर-सम्पुट  में भरे पुष्पदल
संध्या वन्द करें बालाएं,
कन्दुक खेलें बाल टोलियाँ
लौट रहीं वन से चर गाएं !

तिमिर घना ज्यों कुंतल काले
संध्या सुंदरी के चहुँ ओर,
टेर लगाती इक विहंगिनी
केंका करते लौटें मोर !



4 टिप्‍पणियां: