भू से लेकर अंतरिक्ष तक
कोई अपनों से भी अपना
निशदिन रहता संग हमारे,
मन जिसको भुला-भुला देता
जीवन की आपाधापी में !
कोमल परस, पुकार मधुर सी
अंतर पर अधिकार जताता,
नजर फेर लें घिरे मोह में
प्रीत सिंधु सनेह बरसाता !
साया बनकर साथ सदा है
नेह सँदेसे भेजे प्रतिपल,
विरहन प्यास जगाये उर में
बजती जैसे मधुरिम कलकल !
अखिल विश्व का स्वामी खुद ही
रुनझुन स्वर से प्रकट हो रहा,
भू से लेकर अंतरिक्ष तक
कैसा अद्भुत नाद गूँजता !
कान लगाओ, सुनो जागकर
वसुधा में अंकुर गाते हैं,
सागर की उत्ताल तरंगे
नदियों के भंवर भाते हैं !
जागें नैना मन भी जागे
चेतनता कण-कण से फूटे,
मेधा जागे, स्वर प्रज्ञा के
हर प्रमाद अंतर से हर ले !
कान लगाओ, सुनो जागकर
जवाब देंहटाएंवसुधा में अंकुर गाते हैं,
सागर की उत्ताल तरंगे
नदियों के भंवर भाते हैं !
जागें नैना मन भी जागे
चेतनता कण-कण से फूटे,
मेधा जागे, स्वर प्रज्ञा के
हर प्रमाद अंतर से हर ले ! जीवन संदर्भ का सुंदर भावपूर्ण वर्णन ।
बहुत ही उम्दा सृजन!
जवाब देंहटाएं