लोहड़ी पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएँ
पीली आग भली लगती है लोहड़ी की
दिल में कैसी धुन बजती है लोहड़ी की !
मकई के फुल्ले मूँगफली
गज्जक-रेवड़ियाँ तिल-गुड़ की,
अग्निदेव को करें समर्पित
वैश्वानर भीतर आदीपित !
खेतों में जब झूमती फसलें सरसों की
पीली आग भली लगती है लोहड़ी की !
गिद्धे और भांगड़े सजते
तन पर सुंदर वस्त्र शोभते,
पहली लोहड़ी नववधू की
या घर आये कोमल शिशु की !
दिल में कितना रंग जगाती उमंग भरी
पीली आग भली लगती है लोहड़ी की !
बहुत सुंदर,तिल-गुड़ की सोंधी खुशबू सी प्यारी रचना।
जवाब देंहटाएंसस्नेह।
सादर।
------
जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना मंगलवार १४ जनवरी २०२५ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं।
सादर
धन्यवाद।
बहुत बहुत आभार श्वेता जी !
हटाएंशुभकामनाएं!
जवाब देंहटाएं