सोमवार, फ़रवरी 14

तुम कितने अच्छे लगते हो

तुम कितने अच्छे लगते हो

कण-कण में तुम व्याप रहे हो
प्रेम नीर बन सदा बहे हो,
हर दिल में तुम ही बसते हो
तुम कितने अच्छे लगते हो !

धरा, गगन के अंतराल में
फांसा करते जीव जाल में,
पवन, अगन में छुपे हुए हो,
मन, बुद्धि में रमे हुए हो !

युग-युग से पूजते पुजारी
अचरज लेकिन कितना भारी,
 सदा कृपा का जल बरसाते
नजर नहीं किसी को आते !

स्वप्नों में देखा है तुमको
दिलवालों ने पाया तुमको,
हाथ सदा आती है छाया
आँख खुली तो जग की माया !


अनिता निहालानी
१४ फरवरी २०११   

9 टिप्‍पणियां:

  1. अनीता जी,

    प्रत्येक पंक्ति बेहतरीन.....बहुत सुन्दर|

    जवाब देंहटाएं
  2. धरा, गगन के अंतराल में फांसा करते जीव जाल में,--ये वाली पंक्ति चुभती है. सदा कृपा का जल बरसाते ,चुभन शांत करती है.

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी रचना मन को सूक्ष्म कर देता है ..एक प्रार्थना उठने लगती है ..आपको कोटि-कोटि धन्यवाद ..

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुन्दर..आपकी रचनायें अपनी गहराई में पूरी तरह डुबो देती हैं..आभार.

    जवाब देंहटाएं
  5. प्रेमपरक बहुत सुन्दर छंद बद्ध कविता है आपकी.

    जवाब देंहटाएं
  6. आप सभी का आभार एवं धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं