शुक्रवार, नवंबर 4

चंद फूल खिला के देखो तो कभी


चंद फूल खिला के देखो तो कभी

कोई दरख्त होकर देखो तो कभी
जमीं से जुड़कर भी देखो तो कभी,
रगों में दौड़ती फिरेगी हरियाली
 चंद फूल खिला के देखो तो कभी !

हवा में झूमकर जो गुनगुनाओ
गगन को आँख भर देखो तो कभी,
कोंपलें फूट जाएँगी उमंगों की
न कोई आस बचेगी देखो तो कभी !

नहाके बारिश में सिहरो सर्दियों में
बहा के खुशबुएँ अंतर को बिखर जाने दो,
चहकते खग की मानिंद फिजाओं में
तिरछे तिरके जरा देखो तो कभी !

12 टिप्‍पणियां:

  1. सुभानाल्लाह...........बहुत खूबसूरत|

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह , बहुत खूबसूरत रचना ... तरोताज़ा स करती हुई

    जवाब देंहटाएं
  3. हवा में झूमकर जो गुनगुनाओ
    गगन को आँख भर देखो तो कभी,
    कोंपलें फूट जाएँगी उमंगों की
    न कोई आस बचेगी देखो तो कभी !
    bahut khoob ....
    jee lo jeevan kuchh is tarah bhi ..
    rom-rom mahakaa ke dekho to kabhi ....

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही सुंदर .....प्रभावित करती बेहतरीन पंक्तियाँ ....

    जवाब देंहटाएं
  5. रगों में दौड़ती फिरेगी हरियाली
    चंद फूल खिला के देखो तो कभी !


    सटीक ...

    जवाब देंहटाएं
  6. रगों में दौड़ती फिरेगी हरियाली
    चंद फूल खिला के देखो तो कभी !
    बिल्कुल मन की बात। एक हंसते फूर को देख कर पूरा तन-मन हरा हो जाता है।

    जवाब देंहटाएं
  7. नहाके बारिश में सिहरो सर्दियों में
    बहा के खुशबुएँ अंतर को बिखर जाने दो,
    चहकते खग की मानिंद फिजाओं में
    तिरछे तिरके जरा देखो तो कभी !बहुत ही खुबसूरत....

    जवाब देंहटाएं