बुधवार, अप्रैल 11

भीतर एक यात्रा चलती



भीतर एक यात्रा चलती


जीवन एक सफर है सुंदर
चलते ही जाना है नियति,
जन्म पूर्व ही शुरू हुआ जो
न मृत्यु में भी पूर्णाहुति !

चलते जाना बने सार्थक
नए अनूठे रंग भरें नित,
जीवन की गहराई छू लें
सँग भी चलें अपनों के हित !

श्वासें लेना नहीं है काफ़ी
बिखरे, बंटे सदा यह जीवन
प्रेम, समर्पण, शांति, आस्था
महकाए नित मन का उपवन !

भीतर एक यात्रा चलती
बाहर, ज्यों-ज्यों कदम बढाते,
ऊँचाई सँग, गहराई भी
स्नेहिल नाते ज्यों गहराते !  

जड़ता या प्रमाद न आये
मन में कभी दुराव न छाये,  
निर्मल जल सा सदा बहे यह
दौड़ कभी खुद से न छुड़ाए !

स्वयं से शुरू हुआ सफर यह
स्वयं पर ही आकर थमता है,
गुनगुन करतीं राहें मिलतीं
भीतर जब दीया जलता है !  


9 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत बढिया रचना है बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर रचना अनीता जी...

    श्वासें लेना नहीं है काफ़ी
    बिखरे, बंटे सदा यह जीवन
    प्रेम, समर्पण, शांति, आस्था
    महकाए नित मन का उपवन !

    बहुत खूब!!

    जवाब देंहटाएं
  3. स्वयं से शुरू हुआ सफर यह
    स्वयं पर ही आकर थमता है,
    गुनगुन करतीं राहें मिलतीं
    भीतर जब दीया जलता है !

    ...बहुत सुन्दर और प्रेरक रचना..आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वयं से शुरू हुआ सफर यह
    स्वयं पर ही आकर थमता है,
    गुनगुन करतीं राहें मिलतीं
    भीतर जब दीया जलता है !

    बहुत बहुत बहुत सुन्दर।

    जवाब देंहटाएं
  5. स्वयं से शुरू हुआ सफर यह
    स्वयं पर ही आकर थमता है,
    गुनगुन करतीं राहें मिलतीं
    भीतर जब दीया जलता है !

    बहुत सुंदर यही है जीवन का सत्य

    जवाब देंहटाएं
  6. भीतर एक यात्रा चलती
    बाहर, ज्यों-ज्यों कदम बढाते,
    ऊँचाई सँग, गहराई भी
    स्नेहिल नाते ज्यों गहराते
    बहुत बढि़या।

    जवाब देंहटाएं
  7. सुंदर अतिसुन्दर अच्छी लगी, बधाई

    जवाब देंहटाएं
  8. भीतर एक यात्रा चलती
    बाहर, ज्यों-ज्यों कदम बढाते,
    ऊँचाई सँग, गहराई भी
    स्नेहिल नाते ज्यों गहराते !

    एक सफ़र......
    बाहर भी.....भीतर भी....

    जवाब देंहटाएं
  9. बाली जी, अनु जी, कैलाश जी, इमरान, पूनम जी, सदा जी, संगीता जी व सुनील जी आप सभी का स्वागत व आभार!

    जवाब देंहटाएं