बुधवार, जून 23

कुसुमित हुआ हो जैसे बीज


कुसुमित हुआ हो जैसे बीज

एक ऊर्जा है अनाम जो
खींच रही सदा अपनी ओर,
पता ठिकाना कौन जानता  
जिगर दीवाना जिसका मोर !

प्रेम उमगता भीतर आता
कहाँ से ? यही खबर न मिलती,
जिसकी तरफ उमड़ती धारा
जरा भनक ना उसकी पड़ती !

हृदय पिघलकर बहता जाता
राहें नहीं नजर आती है,
‘मैं’ खोया अशेष ‘वह’ कैसे
उसकी छाया मिट जाती है !

कण-कण में मधु बिखरा जिसका
कैसे एक दिगंत समाए,
हर इक घड़ी अमी बन जाती 
मिटकर ही अनंत को पाए !

तृप्त हुआ फिर डोले उर यह
कुसुमित हुआ हो जैसे बीज,
मंजिल पर ज्यों राह आ मिली
छूट गयी पथ-सफ़र की प्रीत !


14 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 24-06-2021को चर्चा – 4,105 में दिया गया है।
    आपकी उपस्थिति मंच की शोभा बढ़ाएगी।
    धन्यवाद सहित
    दिलबागसिंह विर्क

    जवाब देंहटाएं
  2. तृप्त हुआ फिर डोले उर यह
    कुसुमित हुआ हो जैसे बीज,
    मंजिल पर ज्यों राह आ मिली
    छूट गयी पथ-सफ़र की प्रीत !
    वाह!!!
    जीवन सफर की मोह भी तब छूटेगा जब मोक्ष के करीब होंगे...।
    बहुत ही लाजवाब।

    जवाब देंहटाएं
  3. एक ऊर्जा है अनाम जो
    खींच रही सदा अपनी ओर,
    सच !ऊर्जावान ह्रदय मंज़िल पा जाता है !!

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत सुंदर अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुमन जी, सुधा जी, अनुपमा जी व ज्योति जी स्वागत व आभार !

    जवाब देंहटाएं
  6. तृप्त हुआ फिर डोले उर यह
    कुसुमित हुआ हो जैसे बीज,
    मंजिल पर ज्यों राह आ मिली
    छूट गयी पथ-सफ़र की प्रीत !

    आध्यात्मिक गहरे मर्म समेटे हुए बहुत ही सुंदर सृजन अनीता जी,सादर

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सुंदर एक अनाम उर्जा तो है जरूर, उसी उर्जा को सचमुच नमन।
    सुंदर सृजन।

    जवाब देंहटाएं
  8. कामिनी जी, भारती जी, कुसुम जी, व विश्वमोहन जी आप सभी का स्वागत व आभार!

    जवाब देंहटाएं
  9. ये अनाम ऊर्जा स्वयं से जनम लेती है और स्वयं को प्रेरित करती है ...
    हिरन की म्रिग्माया जैसे है ...

    जवाब देंहटाएं
  10. तृप्त हुआ फिर डोले उर यह
    कुसुमित हुआ हो जैसे बीज,
    मंजिल पर ज्यों राह आ मिली
    छूट गयी पथ-सफ़र की प्रीत !
    ...प्रेरणा देती सुंदर रचना।

    जवाब देंहटाएं