दूर और पास 
वे साथ रह सकते थे 
पर रहते नहीं थे 
क्योंकि उनके दिल साथ थे 
हो सकता है 
साथ रहने पर दूर हो जाते दिल से 
वे दू….र थे इसलिए.. निकट थे 
यदि आ जाते निकट 
तो शायद…..
क्योंकि यदि दिन के बाद 
रात कभी न भी आये 
तो भी हर रात के बाद 
दिन अवश्य आता है 
धरा से दूर है चंदा 
इसलिए उसके चक्कर लगाता है ! 
 
वे दू..र थे इसलिए निकट थे ..वाह! क्या बात है ..
जवाब देंहटाएंस्वागत व आभार शुभा जी !
हटाएंबहुत बहुत आभार रवींद्र जी!
जवाब देंहटाएंसच प्यार स्प्रिंग की तरह होता है उसका सिरा जितना दूर खींचोगे वह उतना पास आयेगा ...... बहुत अच्छी रचना ...
जवाब देंहटाएंवाह ! कितने सुंदर शब्दों में प्रतिक्रिया, स्वागत व आभार कविता जी !
हटाएं