बुधवार, जून 15

रोज नया सूरज उगता है


रोज नया सूरज उगता है

प्रतिक्षण नूतन जल ले आती
नदिया रोज नयी होती है,
सदा प्रवाहित अंतर्मन भी  
नव पल्लव सा खिल उठता है !

रोज नया सूरज उगता है
रात्रि नया सवेरा लाए,
नयी सुरभि किसलय ले आते
 ताजा गीत कवि लिख लाए !

बासी मन क्यों लिये घूमते
ज्ञान नया होता है प्रतिदिन,
बासी हर विचार त्याग दें
बासी फूल न होते अर्पण !

छोड़ भूत की कल्मष कटुता
बढ़ आगे नव भाव जगाएं,
नई कल्पना के प्रेम में
पड़ कर नित नूतन हो जाएँ !

कथनी से करनी दुगनी हो
जिह्वा एक, दो कर दे डाले,
नया-नया निर्माण करें नित
फिर उसके चरणों में डालें !

पिटी-पिटाई बात न हो अब  
साहस का हम सँग करें
छोड़ लकीरों को पीछे फिर  
नित नयी मंजिलें तय करें !
अनिता निहालानी
१६ जून २००० 

18 टिप्‍पणियां:

  1. पिटी-पिटाई बात न हो अब
    साहस का हम सँग करें
    छोड़ लकीरों को पीछे फिर
    नित नयी मंजिलें तय करें !

    बहुत सच है .....कल को छोड़ देने में ही भला है ......सुन्दर |

    जवाब देंहटाएं
  2. छोड़ लकीरों को पीछे फिर
    नित नयी मंजिलें तय करें

    आशा का दामन थामे हुए
    कुछ सार्थक शब्द ....
    अच्छी कविता .

    जवाब देंहटाएं
  3. छोड़ भूत की कल्मष कटुता
    बढ़ आगे नव भाव जगाएं,
    नई कल्पना के प्रेम में
    पड़ कर नित नूतन हो जाएँ !
    कल को भूलना ही पड़ेगा तभी आज अच्छा होगा , सुंदर अभिव्यक्ति , बधाई

    जवाब देंहटाएं
  4. बासी मन क्यों लिये घूमते
    ज्ञान नया होता है प्रतिदिन,
    बासी हर विचार त्याग दें
    बासी फूल न होते अर्पण !

    बहुत सार्थक और प्रेरक प्रस्तुति..आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. पिटी-पिटाई बात न हो अब
    साहस का हम सँग करें
    छोड़ लकीरों को पीछे फिर
    नित नयी मंजिलें तय करें
    aapki sundar abhivyakti sath rahi to yahi hoga anita ji.badhai.

    जवाब देंहटाएं
  6. छोड़ भूत की कल्मष कटुता
    बढ़ आगे नव भाव जगाएं,
    नई कल्पना के प्रेम में
    पड़ कर नित नूतन हो जाएँ !

    बहुत सुंदर गीत के द्वारा एक सार्थक सन्देश. बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. बासी मन क्यों लिये घूमते
    ज्ञान नया होता है प्रतिदिन,
    बासी हर विचार त्याग दें
    बासी फूल न होते अर्पण

    सुन्दर भाव ..अच्छा सन्देश देती रचना

    जवाब देंहटाएं
  8. कथनी से करनी दुगनी हो
    जिह्वा एक, दो कर दे डाले,
    नया-नया निर्माण करें नित
    फिर उसके चरणों में डालें !
    waah

    जवाब देंहटाएं
  9. कथनी से करनी दुगनी हो
    जिह्वा एक, दो कर दे डाले,
    नया-नया निर्माण करें नित
    फिर उसके चरणों में डालें

    बेहद अच्छी पंक्तियाँ
    --------------------------
    आपकी पोस्ट यहाँ भी है-
    नयी-पुरानी हलचल

    जवाब देंहटाएं
  10. छोड़ भूत की कल्मष कटुता
    बढ़ आगे नव भाव जगाएं,
    नई कल्पना के प्रेम में
    पड़ कर नित नूतन हो जाएँ ....!बहुत सार्थक और प्रेरक प्रस्तुति..आभार

    जवाब देंहटाएं
  11. पिटी-पिटाई बात न हो अब
    साहस का हम सँग करें
    छोड़ लकीरों को पीछे फिर
    नित नयी मंजिलें तय करें !
    bahut sunder bhav liye saarthak rachanaa.badhaai.


    please visit my blog.thanks.

    जवाब देंहटाएं
  12. आपकी पोस्ट आज के चर्चा मंच पर प्रस्तुत की गई है
    कृपया पधारें
    चर्चा मंच{16-6-2011}

    जवाब देंहटाएं
  13. सुन्दर भाव और अभिव्यक्ति के साथ सुंदर गीत लिखा है बधाई

    जवाब देंहटाएं
  14. मुझे आप को सुचित करते हुए हर्ष हो रहा है कि
    आप की ये रचना 14-06-2013 यानी आने वाले शुकरवार की नई पुरानी हलचल
    पर लिंक की जा रही है। सूचनार्थ।
    आप भी इस हलचल में शामिल होकर इस की शोभा बढ़ाना।

    मिलते हैं फिर शुकरवार को आप की इस रचना के साथ।


    जय हिंद जय भारत...

    कुलदीप ठाकुर...

    जवाब देंहटाएं