शनिवार, फ़रवरी 8

बहने दो

बहने दो


बहने दो पावन रसधार, मत रोको !
झरने दो सजल अश्रुधार, मत टोको

माना मन परिचित है बंधन से
डरता है अनहद की गुंजन से

खिलने दो अन्तस् की डार, मत रोको !
भरने दो फागुनी बयार, मत टोको !

माना मन स्वप्नों में खोया है
अनजाने रस्तों पर रोया है

छाने दो सहज प्यार, मत रोको !
खुलने दो मनस द्वार, मत टोको !

सुनने दो कर्णों को प्रकृति की भाषा
गिर जाय जन्मों से बाँध रही आशा

कुछ न शेष रहने दो, मत रोको !
जीवन को कहने दो, मत टोको !




13 टिप्‍पणियां:

  1. ....खुले हृदय के द्वार ॥
    और चले फाल्गुनी बयार ...
    बहुत सुंदर रचना ...!!

    जवाब देंहटाएं
  2. जीवन बहुत कुछ कहना चाहती है जिसे अंतर मन से सुनना जरुरी है
    बांधने की बजाय मुक्त होना जरुरी है
    सादर !

    जवाब देंहटाएं
  3. जीवन को कहने दो, मत टोको ! bahut sunder......

    जवाब देंहटाएं
  4. बहने दो पावन रसधार, मत रोको !
    झरने दो नयनों से अश्रुधार, मत टोको

    माना मन का परिचय है बंधन से
    डरता है अनहद की गुंजन से

    खिलने दो अन्तस् की डार, मत रोको !
    भरने दो भीतर फागुनी बयार, मत टोको !

    माना मन स्वप्नों में खोया है
    अनजाने रस्तों पर रोया है

    छाने दो प्रियतम का प्यार, मत रोको !
    खुलने दो अंतर का द्वार, मत टोको !

    सुनने दो कानों को कुदरत की भाषा
    गिर जाये जन्मों से बाँध रही आशा

    कुछ भी न रहने दो, मत रोको !
    जीवन को कहने दो, मत टोको !

    झरने सा सहज प्रवाह लिए है यह रचना प्रेम की रसधार और नेह निमंत्रण भी। आभार आपकी निरंतर टिप्पणियों का।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर वेगवती निर्झर सी बहती जाती कलकल रचना

    बहने दो पावन रसधार, मत रोको !
    झरने दो नयनों से अश्रुधार, मत टोको

    माना मन का परिचय है बंधन से
    डरता है अनहद की गुंजन से

    खिलने दो अन्तस् की डार, मत रोको !
    भरने दो भीतर फागुनी बयार, मत टोको !

    माना मन स्वप्नों में खोया है
    अनजाने रस्तों पर रोया है

    छाने दो प्रियतम का प्यार, मत रोको !
    खुलने दो अंतर का द्वार, मत टोको !

    सुनने दो कानों को कुदरत की भाषा
    गिर जाये जन्मों से बाँध रही आशा

    कुछ भी न रहने दो, मत रोको !
    जीवन को कहने दो, मत टोको

    जवाब देंहटाएं
  6. अनुपमा जी, शिवनाथ जी, माहेश्वरी जी, वीरू भाई, अमृता जी, सुषमा जी, ललित जी, मृदुला जी, ओंकार जी, राकेश जी आप सभी का स्वागत व आभार !

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह ! कहीं थम न जाये टोकने से ..... बहने दो ...

    जवाब देंहटाएं