पंख बिन ही उड़ रहा है  
पंख बिन ही उड़ रहा है 
मिट गया चुपचाप भू में 
खिल उठा वह ही गगन में, 
गंध बन कर डोलता भी 
मुस्कुराता है चमन में !
हट गया चुपचाप मग से 
घट भरा वह ही मिलन से,
पंख बिन ही उड़ रहा है 
प्रीत की सोंधी लगन से !
खो गया जो व्यर्थ ही था 
पा लिया इक अर्थ सुंदर, 
झर गया ज्यों जीर्ण जर्जर 
नव मिला तब लक्ष्य मनहर !
 
 
 
 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
अच्छी रचना ...बधाई हो!
जवाब देंहटाएंजो व्यर्थ है उसका खो जाना ही बेहतर है ... खोने के बाद ही प्राप्ति है ...
जवाब देंहटाएंसच कहा . नीव में लगने की चाह रखने वाले ही शिखर बनते हैं . जो खुद को तपा देता है वही अपना अभीष्ट पाता है .
जवाब देंहटाएंसुन्दर रचना.
जवाब देंहटाएंउल्लास का आनन्द - सुन्दर अभिव्यक्ति !
जवाब देंहटाएंप्रभात जी, दिगम्बर जी, गिरिजा जी, माहेश्वरी जी तथा प्रतिभा जी, आप सभी का स्वागत व आभार !
जवाब देंहटाएंमन के भावो को बहुत ही सादगी और सुन्दरता से व्यक्त किया है..बहुत ही खुबसूरत रचना... :-)
जवाब देंहटाएं