नींदें हैं सदियों की
नींदें हैं सदियों की 
छोटे से जीवन में 
भरना है आकाश, 
नन्ही सी बगिया में 
पलना है पलाश !
कुछ ही तो पल होंगे 
जीवन मुस्काएगा,
पलकों में पल भर ही
सपना भर पायेगा !
नींदें हैं सदियों की 
क्षण भर में टूटेंगी,
मंजिल को पाने की 
हसरत भी छूटेगी !
 
 
 
 
 
 
 
  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
आप से पूरी तरह सहमत हूँ लाजवाब प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंसिर्फ एक शब्द ...लाज़वाब !
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर भावनायें और शब्द भी ...बेह्तरीन अभिव्यक्ति ...!!शुभकामनायें.
जवाब देंहटाएंरचना जी, संजय जी व मदन जी, स्वागत व आभार !
जवाब देंहटाएंपल की सार्थकता -जीवन की उपलब्धि !!
जवाब देंहटाएं