गुरुवार, जुलाई 28

नाम प्रेम का लेकर

नाम प्रेम का लेकर


उससे मिलकर जाना हमने
प्यार किसे कहते हैं,
नाम प्रेम का लेकर कितने,
 खेल चला करते हैं !

चले हुकूमत निशदिन उस पर,
 जिसको अपना माना,
मैं ही उसका रब हो जाऊं
और न कोई ठिकाना !

नहीं प्रेम में कोई बंधन
मुक्त गगन के जैसा,
सब पर सहज मेह सा बरसे
मुक्त पवन के जैसा !  

5 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही खूबसूरत और सार्थक।
    रोज़ मरता है प्यार
    प्यार के नाम पर
    जरूरते हो चली मोहोब्बत
    हर जुबाँ पर

    जवाब देंहटाएं
  2. नहीं प्रेम में कोई बंधन
    मुक्त गगन के जैसा,
    सब पर सहज मेह सा बरसे
    मुक्त पवन के जैसा !

    बहुत खूबसूरत...

    जवाब देंहटाएं