मन पाए विश्राम जहाँ

नए वर्ष में नए नाम के साथ प्रस्तुत है यह ब्लॉग !

मंगलवार, अप्रैल 30

वृद्धावस्था

›
वृद्धावस्था  नहीं भाता अब शोर जहाँ का अखबार बिना खोले पड़ा रह जाता है टीवी खुला भी हो तो दर्शक सो जाता है गर्दन झुकाए क...
9 टिप्‍पणियां:
शुक्रवार, अप्रैल 26

ऐसी हो अपनी पूजा

›
ऐसी हो अपनी पूजा लक्ष्य परम, हो मन समर्पित  हृदयासन पर वही प्रतिष्ठित ! शांतिवेदी, ज्ञानाग्नि प्रज्वलित भावना लौ, प्रेम प...
12 टिप्‍पणियां:
बुधवार, अप्रैल 24

जिंदगी अनमोल मोती सी जड़ी है

›
जिंदगी अनमोल मोती सी जड़ी है मर गए जो वे सहारा ढूंढते हैं जिंदगी तो पांव अपने पर खड़ी है इक पुराना, इक नया कल बाँधता जिं...
12 टिप्‍पणियां:
सोमवार, अप्रैल 22

जैसे कोई गीत सुरीला

›
जैसे कोई गीत सुरीला शशि, दिनकर नक्षत्र गगन के, धरा, वृक्ष , झोंके पवन के बादल, बरखा, बूंद, फुहारें, पंछी, पुष्प, भ्रमर गुंजार...
10 टिप्‍पणियां:
शुक्रवार, अप्रैल 19

रत्नाकर की थाह कौन ले

›
रत्नाकर की थाह कौन ले  सागर ने   जिस क्षण  से   स्वयं  को  लहरें होना मान लिया, बनना, मिटना, आहत होना उस पल से ही ठान लिय...
8 टिप्‍पणियां:
मंगलवार, अप्रैल 16

नव गीत नव छंद सुनाये

›
 नव गीत नव छंद सुनाये सहज प्रेम जीवन में आये, कैसी उलटफेर कर जाये जो भी सच लगता था पहले स्वप्न सरीखा उसे बनाता छुपा हुआ भीतर ...
17 टिप्‍पणियां:
रविवार, अप्रैल 14

कोई है

›
कोई है कोई है सुनो ! कोई है जो प्रतिपल तुम्हारे साथ है तुम्हें दुलराता हुआ सहलाता हुआ आश्वस्त करता हुआ ! कोई है जो छा...
10 टिप्‍पणियां:
बुधवार, अप्रैल 10

जैसे कोई दीप जला हो

›
जैसे कोई दीप जला हो प्रीत पुरानी युगों-युगों की याद दिलाये उस बंधन की, रास रचाया था जब मिलकर छवि भर ली थी कमल नयन की ! ...
17 टिप्‍पणियां:
गुरुवार, अप्रैल 4

ट्रेन की खिड़की से

›
ट्रेन की खिड़की से उस दिन दिखे थे दूर तक फैले सजे-संवरे चौकोर खेत कतारों में उगी फसलें तैरती बत्तखें, लघु नाव निकट पटर...
31 टिप्‍पणियां:
सोमवार, अप्रैल 1

आसमां की मौन चादर

›
आसमां की मौन चादर श्वेत कंचन खिलखिला कर तितलियाँ कुछ मुस्कुरा कर श्याम भंवरे गुनगुना कर क्या सुनाते हैं ? सुनें हम ! ...
11 टिप्‍पणियां:
‹
›
मुख्यपृष्ठ
वेब वर्शन देखें

मेरे बारे में

मेरी फ़ोटो
Anita
यह अनंत सृष्टि एक रहस्य का आवरण ओढ़े हुए है, काव्य में यह शक्ति है कि उस रहस्य को उजागर करे या उसे और भी घना कर दे! लिखना मेरे लिये सत्य के निकट आने का प्रयास है.
मेरा पूरा प्रोफ़ाइल देखें
Blogger द्वारा संचालित.