सोमवार, मई 14

पले वहाँ विश्वास का मोती


पले वहाँ विश्वास का मोती


संभल संभल के चलने वाला
गिरने से तो बच जायेगा,
गिरकर भी जो संभल गया
उसका गौरव न पायेगा !

पूर्ण बने कोई इस जग में
इसकी नहीं जरूरत उसको,
हृदय ग्राही, निष्ठावान हो
मंजिल की चाहत हो जिसको !

दोराहे हर मोड़ मिलेंगे
मुँह बाएं है खड़ी चुनौती,
हंसकर झेले तब जो उसको
पले वहाँ विश्वास का मोती !

नहीं परीक्षा लेता रब भी
जिसके कदमों में न बल है,
ठोंक-पीट कर उसको देखे
जिसमें बढ़ने का सम्बल है !

जिसको ऊपर ही जाना है
मुड़-मुड़ कर न पीछे देखे,
इस उलझन में गिर सकता वह
जिसकी राह में सुंदर लेखे ! 

11 टिप्‍पणियां:

  1. दोराहे हर मोड़ मिलेंगे
    मुँह बाएं है खड़ी चुनौती,
    हंसकर झेले तब जो उसको
    पले वहाँ विश्वास का मोती !
    वाह!

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रेरणा देने वाली सारगर्भित कविता .
    नहीं परीक्षा लेता रब भी
    जिसके कदमों में न बल है,
    ठोंक-पीट कर उसको देखे
    जिसमें बढ़ने का सम्बल है ! क्या खूब कहा है.

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत सुंदर...
    सच है ईश्वर भी उसी की परीक्षा लेता है जो इस लायक हो...

    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  4. गूढ़ ज्ञान की बातें सहज-सरल शब्दों में मन के भीतर समाती हैं।

    जवाब देंहटाएं
  5. नहीं परीक्षा लेता रब भी
    जिसके कदमों में न बल है,
    ठोंक-पीट कर उसको देखे
    जिसमें बढ़ने का सम्बल है !


    सही कहा.....!!
    सुंदर कविता....!!!

    जवाब देंहटाएं
  6. मनोज कुमार ने आपकी पोस्ट " पले वहाँ विश्वास का मोती " पर एक टिप्पणी छोड़ी है:

    गूढ़ ज्ञान की बातें सहज-सरल शब्दों में मन के भीतर समाती हैं।

    इस ब्लॉग के लिए टिप्पणियों को मॉडरेट करें.

    मनोज कुमार द्वारा मन पाए विश्राम जहाँ के लिए 15 मई 2012 4:47 pm को पोस्ट किया गया

    जवाब देंहटाएं