शुक्रवार, फ़रवरी 21

मन

मन 


नींदों के पनघट पे 

यादों को बुनता है, 

ख़्वाबों के झुरमुट में 

शब्द पुष्प चुनता है !


भावों की माला रच 

ताल में पिरोता है, 

अर्पित कर चरणों में 

अश्रु में भिगोता है !


जाने क्या पाएगा 

गीत रोज़ गाता है, 

तारों से बात करे 

चंदा संग जगता है !


किसकी वह राह तके 

किसको पुकारे सदा, 

शब्दों की नाव बना 

मन, सागर तिरता है !


22 टिप्‍पणियां:

  1. अद्भुत भाव.., गहन सृजनशीलता.., पढ़कर मन अभिभूत हो उठा । सादर नमस्कार अनीता जी !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. कविता के मर्म तक पहुँच कर ही ऐसा होता है, स्वागत व आभार मीना जी !

      हटाएं
  2. आपकी लिखी रचना "पांच लिंकों के आनन्द में सोमवार 24 फरवरी 2025 को लिंक की जाएगी .... http://halchalwith5links.blogspot.in पर आप भी आइएगा ... धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह! बहुत सुंदर पंक्तियां।

    जवाब देंहटाएं
  4. एकदम सुगढ़ सुंदर शब्द शिल्प. चित्र जैसे सजीव हो उठे.

    जवाब देंहटाएं
  5. कमाल का गीत ... शब्द ही अभिव्यक्ति है ...

    जवाब देंहटाएं