तेरी चाहत ने दिल को
तेरी चाहत ने दिल को
.jpg)
जो झुककर पाया हमने
वह सुकूं कहाँ मिल सकता,
मूल तुझी से है जिसका
वह फूल कहाँ खिल सकता !
तेरी चाहत ने दिल को
भरा रहमतों से ऐसे,
भला तेरे बिन कब कोई
फ़ितरत यह बदल सकता !
तू है तो यह दुनिया है
तुझसे ही धड़कन दिल की,
तू भीतर-बाहर हर सूँ
अब जरा नहीं छिप सकता !
beautiful!
जवाब देंहटाएंwelcome !
हटाएंबहुत सुंदर ! परमात्मिक आनंद का मधुरिम रस अब कहाँ छिपा सकता है ...
जवाब देंहटाएंस्वागत व आभार प्रियंका जी !
हटाएंबहुत बहुत आभार यशोदा जी !
जवाब देंहटाएं