तृप्ति भीतर ही पलती
एक यात्रा बाहर की है
एक यात्रा भीतर चलती,
बाहर सीमा राहों की है
अंतर में असीमता मिलती !
बाहर प्रायोजित है सब कुछ
भीतर सहज घटे जाता है,
एक थकन ही शेष है बाहर
गहन शांति भीतर घटती !
भ्रम ही बाहर आस बंधाता
निष्पत्ति में खाली हाथ,
निज घर में पहुंचाती सबको
कलिका मन की जब भी खिलती !
अंतहीन हैं चाहें मन की
पूर्ण हुई इक दूजी हाजिर,
भीतर जाकर ही जाना यह
तृप्ति भीतर ही पलती !
अत्यंत सुंदर कालिका .....ज्यों खिली हुई हो तृप्ति ....
जवाब देंहटाएंबहुत सुंदर भाव अनीता जी ....
अनीता जी कली की तस्वीर मैंने सेव कर ली है .....स्वर मंदिर पर डालूँगी
जवाब देंहटाएंअनुपमजी, स्वागत व आभार...चित्र वाकई सुंदर है..
हटाएंसुन्दर रचना
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर रचना...नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ !!
जवाब देंहटाएंसुंदर रचना |
जवाब देंहटाएंमेरी नई रचना :- मेरी चाहत
ओंकार जी, माहेश्वरी जी व प्रदीप जी आप सभी का स्वागत व आभार !
हटाएंहम ज्यादातर बाहर इस भौतिक संसार मैटीरियल कांशसनेस ,में ही रहते हैं। OFTEN WE LIVE IN NONEXISTENCE .
जवाब देंहटाएंहम तो बॉडी कांशसनेस से लिपटे हैं उससे मुक्त हो तो जानें अन्दर क्या है अन्तश्चेतना की भीतरी परतों में। बहुत बढ़िया रचना सूक्ष्म का ,अकायिक तत्व का, दिव्यचेतना का स्पर्श करती हुई। नान -मैटीरियल कांशसनेस की ओर ले जाती हुई। शुक्रिया आपकी टिप्पणी का।
ध्यान क्यों भंग होता है मेडिटेशन में ,दिविशन में इस विषय पर जल्दी ही लिख्खुन्गा।
आभार वीरू भाई !
हटाएंदिक्कत यह ही की जीवन केवल भीतर ही नहीं न दीदी ? बहुत कुछ बाहर भी है बाहर और भीतर का संगम .... आँख खुलने से पहले ही बहुत खुछ विरासतें मिल चुकी होती हैं ...उन्हें अकर्ता भाव से भी करो तो भी वो बाहर तो खींचती ही हैं
जवाब देंहटाएंदीदी क्या जीवन केवल अपनी संतुष्टि के लिए है ?
आनन्द भाई, जीवन तो बाहर और भीतर दोनों तरफ है, पर वास्तव में हम भीतर जाते ही कहाँ हैं.सतह पर ही जिए चले जाते हैं, शांत होकर अपने मन की गहराई में जाने पर पता चलता है जिसे हम बाहर खोज रहे थे वह ख़ुशी भीतर यूँ ही बिखरी पड़ी है जैसे हवा और धूप...ध्यान साधना का यही तो लक्ष्य है...तृप्त मानव ही तो औरों को भी खुशी दे सकता है..
जवाब देंहटाएंहाँ दी हम सतह पर ही होते हैं लगभग हमेशा कभी कोई पल जब हम गहरे पैठते हैं बहुत कम होते हैं, मगर मेरा प्रश्न कुछ और भी था दीदी !
हटाएंबहुत ही सुन्दर और गहन अभिव्यक्ति |
जवाब देंहटाएंसुन्दर प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंतृप्ति मन के भीतर ही है ..... सुंदर और सटीक बात कही है ।
जवाब देंहटाएंइमरान, ओंकार जी व संगीता जी आप का स्वागत व आभार !
हटाएंबहुत बहुत आभार !
जवाब देंहटाएंसुन्दर...रचना..
जवाब देंहटाएंआभार मंजूषा जी !
हटाएंभीतर जाकर ही जाना यह
जवाब देंहटाएंतृप्ति भीतर ही पलती !
इसीलिए मन की यात्रा भीतर से बाहर की ओर हो हम संसार में रहें संसार हमारे अन्दर न आने पाए। अन्दर का परितोष ,अन्दर सम्पूर्णता ,अन्दर प्रसन्नता ही समत्व है कहीं कोई बाहर का मोह नहीं वासना नहीं।
सही कहा है अपने
हटाएंअनुपम रचना ..नवरात्रि की शुभकामनाएँ ..
जवाब देंहटाएं