भरोसा
कहीं विश्वास की कमी
कहीं अंधविश्वास
दोनों ही मंज़िल तक पहुँचने नहीं देते !
जिस पर विश्वास नहीं किया
वह पीछे छूट जाता है
किया जिस पर अंधविश्वास
वह काम नहीं आता है !
व्यक्ति खड़ा रह जाता है
मँझदार में
अब प्रतीक्षा के सिवा
कोई उपाय नहीं !
यदि भरोसा पक्का होता
तो वही बचा ले जा सकता था
फिर अंधविश्वास की
ज़रूरत ही नहीं पड़ती !
स्वयं के पुरुषार्थ पर अविश्वास
और भाग्य पर अंधविश्वास
यही तो लोग करते हैं !
बहुत सुंदर मार्गदर्शन
जवाब देंहटाएं