गुरुवार, अप्रैल 3

तब और अब


तब और अब

देहें तब चमकदार हुआ करती थीं
जिनमें देवों का वास था
थी आदमी और देवता में एक आत्मीयता
और सहयोग की भावना
मनों की शक्तियाँ अकूत थीं
वनस्पतियाँ तक अपने राज खोलती थीं
ध्यान में लीन ऋषि से
गुण धर्म बोलती थीं
दूर नक्षत्रों तक सहज ही गमन करते थे ध्यानी
परमात्मा से तब तक मानव ने रार नहीं थी ठानी
धीरे-धीरे हुई विस्मृति
मद, मान और मोह ने की अवनति
देहें अब मात्र खाद्यान्न भरने का यंत्र हैं
देवों को किया देवालयों में बंद है
दोनों कभी-कभी मिलते हैं
अधिक तो उनके होने पर ही संशय करते हैं
विमुग्ध है मानव निज ज्ञान पर
वंचित है किस सुख से यह भी नहीं जानता
अपने ही स्रोत के अस्तित्त्व को नहीं मानता...

8 टिप्‍पणियां:

  1. क्या बात है। लाजवाब रचना।

    जवाब देंहटाएं
  2. आदरणीया!
    माना तो उसे जाता है जिसका अस्तित्व न हो या फिर जिससे हम अपरिचित हो.....अर्थात एक भ्रम और झूठ को सत्य का नाम देना.....................बहरहाल अतीत का सुन्दर विश्लेषण.............बहुत खूब........!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सही कहा है, जो जानते हैं उन्हें तो मानना नहीं पड़ता...

      हटाएं
  3. सुन्दर भावमय रचना ... मद से बाहर आना जीवन है ...

    जवाब देंहटाएं
  4. देहें तब चमकदार हुआ करती थीं
    जिनमें देवों का वास था
    थी आदमी और देवता में एक आत्मीयता
    और सहयोग की भावना
    मनों की शक्तियाँ अकूत थीं
    वनस्पतियाँ तक अपने राज खोलती थीं
    ध्यान में लीन ऋषि से
    गुण धर्म बोलती थीं
    वाह ! क्या भाव प्रबंध है। बहुत खूब बहुत खूब उभारा आज का यथार्थ वैयक्तिक चित्र

    जवाब देंहटाएं
  5. माहेश्वरी जी,मिथिलेश जी, अनिल जी, दिगम्बर जी, वीरू भाई व ओंकार जी आप सभी का स्वागत व आभार !

    जवाब देंहटाएं