गुरुवार, दिसंबर 10

सुबह की सैर

सुबह की सैर


बाहर निकलो
 न झांको खिडकियों से
घरों में बैठ-बैठे
दुनिया बहुत बड़ी है बाहर
खुला आसमान है
सुंदर कितना यह जहान है
हजारों मील का सफर तय कर आये
पंछियों की सोचो न
 चार कदम चल कर
बगीचे की सैर ही कर आओ
थोडा चम्पा को निहारो
चमेली, गुलाब, गेंदा को सहलाओ
 पंछियों के झुण्ड को दाना डालो
उगते हुए सूरज की तस्वीर ही उतारो
बाहर जीवन बदल रहा है प्रतिपल
घट रहा है परमात्मा का नृत्य
अनदेखा, अनजाना पत्ते-पत्ते में अविकल   
जन्मते हजारों पादप इस धरा पर निरंतर
उलेचती ही जाती है भूदेवी
रंगों का अकूत खजाना
नहीं चलेगा अब
घर में बंद रहने का कोई बहाना !  

  

4 टिप्‍पणियां: