सोमवार, जून 19

तृषित उर की मालती है


तृषित उर की मालती है

खिल न पाया कमल दिल का
यही पीड़ा सालती है,
इक तंद्रालस ने घेरा
बात कल पर टालती है !

जगत केवल इक बहाना
एक अवसर, रास्ता इक,
खोज खुद की चल रही है
तृषित उर की मालती है !

साज भी है उँगलियाँ भी
मृदु रागिनी भी बज रही,
श्रवण लेकिन सुन न पाते
 चेतना धुन पालती है !

नीलवर्णी शुभ्र नभ पर
डोलते हैं मेघ सुंदर,
इस व्यूह में खो गया मन
पाश माया डालती है !

चले मीलों दूर फिर भी
मंजिलों से रहते सदा,
नींद लोरी दे सुलाए
सोमरस जो ढालती है !

2 टिप्‍पणियां:

  1. चले मीलों दूर फिर भी
    मंजिलों से रहते सदा,
    नींद लोरी दे सुलाए
    सोमरस जो ढालती है !

    बहुत ही सुन्दर !
    अलंकृत शब्द
    जैसे बोल रहें हों ,
    हृदय के पट खोल रहें हों ,
    सजीव रचना आदरणीय आभार।
    "एकलव्य"

    जवाब देंहटाएं