शनिवार, अक्तूबर 30

हरसिंगार के फूल झरे

हरसिंगार के फूल झरे

हौले से उतरे शाखों से
बिछे धरा पर श्वेत केसरी
हरसिंगार के फूल अनूठे !

रूप-रंग, गंध की निधियां
लुटा रहे, मस्त, वैरागी
शेफाली के पुष्प नशीले !

प्रथम किरण ने छुआ भर था
शरमा गए, झर झर बरसे
सिउली के ये कुसुम निराले !

कोमल पुष्प बड़े शर्मीले
नयन खोलते अंधकार में
उगा रवि घर छोड़ चले !

नन्हीं सी केसरिया डंडी
पांच पंखुरी श्वेत वर्णीय
खिल तारों सँग होड़ करें !  

मदमाती खुशबू के तोहफे
बाँट रहे हैं मुक्त हृदय से
 मीलों तक फिजां महकाते !

अनिता निहालानी
३० अक्टूबर २०१०

20 टिप्‍पणियां:

  1. प्रकृति को तो आपने सजीव कर दिया

    जवाब देंहटाएं
  2. आपने तो सुंदर वादियों को आखों की सामने ला दिया सुंदर रचना

    जवाब देंहटाएं
  3. फिरदौस जी, वर्मा जी, सुनील जी और संगीता जी, हमारे लान में खिला हरसिंगार आपके दिलों को महका गया, प्रकृति कितनी महान है ! पारिजात भी इसी का नाम है इस जानकारी के लिये भी आभार !

    जवाब देंहटाएं
  4. चर्चा मंच के साप्ताहिक काव्य मंच पर आपकी रचना 02-11-2010 मंगलवार को ली गयी है ...
    कृपया अपनी प्रतिक्रिया दे कर अपने सुझावों से अवगत कराएँ ...शुक्रिया

    जवाब देंहटाएं
  5. अनीता जी,

    आपकी पोस्ट पड़कर एक बारगी फिर बचपन में पहुँच गया...सुबह-सुबह स्कूल जाते वक़्त ये फूल रस्ते पे सड़क पे बिखरे हुए दिखते थे....और रात में वहां से गुज़रते वक़्त एक सुहानी खुशबू.......बहुत खूब

    जवाब देंहटाएं
  6. फूल हरसिंगार के ..... रात महकती रही और इस कविता ममें अपनी खुशबू रख गई

    जवाब देंहटाएं
  7. mujhe aapki rachna dard ki daastaa chahiye 'vatvriksh' ke liye parichay aur tasweer ke saath
    rasprabha@gmail.com per

    जवाब देंहटाएं
  8. खूबसूरत अभिव्यक्ति. आभार.
    सादर
    डोरोथी.

    जवाब देंहटाएं
  9. ये फूल मुझे बड़े प्यारे लगते हैं। प्यारी सी अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  10. Bahut pyari kavita likhi hai aapne...मन को भा गया।

    जवाब देंहटाएं
  11. वाह क्या कविता है हरसिंगार के फूलों तरह हृदय और मन को स्पर्श कर सुगंधित कर देने वाली

    जवाब देंहटाएं