शुक्रवार, अक्तूबर 13

जिन्दगी हर पल बुलाती



जिन्दगी हर पल बुलाती

किस कदर भटके हुए से
राह भूले चल रहे हम,
होश खोया बेखुदी में
लुगदियों से गल रहे हम !

रौशनी थी, था उजाला
पर अंधेरों में भटकते,
जिन्दगी हर पल बुलाती
अनसुनी हर बार करते !

चाहतों के जाल में ही
घिरा सा मन बुने सपना,
पा लिये जो पल सुकूं के
नहीं जाना मोल उनका !

दर्द का सामां खरीदा
ख़ुशी की चूनर ओढ़ाई,
विमल सरिता बह रही थी
पोखरी ही उर समाई !

भेद जाने कौन इसका
बात जो पूरी खुली है,  
मन को ही मंजिल समझते
आत्मा सबको मिली है !


7 टिप्‍पणियां:

  1. बात खुली ही भेद सच में कोई जान नहीं पाता है । अति सुंदर ।

    जवाब देंहटाएं
  2. इस भेद को जानना आसान नहीं ... ज्ञानी ही जान पाता है ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. ज्ञानी बनने का कर्त्तव्य ही तो हरेक को निभाना है

      हटाएं