बुधवार, मई 25

अमी प्रेम का

 अमी प्रेम का 

जब बन जाता है मन 

कोरे कागज सा 

तब उकेर देता है अस्तित्त्व 

उस पर एक ऐसी इबारत 

जो पढ़ी नहीं जाती 

महसूस होती है 

हवा की तरह नामालूम सी 

सर्दियों के सूरज की मानिंद 

नर्म और गर्म 

परों सा हल्का होकर 

उड़ने लगता है 

मन का पंछी 

न ही अतीत का गट्ठर 

न भावी का डर 

अनंत की सुवास भरे 

खिलने लगता है 

 स्मृति इक जंजीर है 

 विकल्प इक आवरण 

रिक्त हुआ जब घट बासी जल से 

तब भर देता है अस्तित्व 

अमी प्रेम का सुमधुर 

एक घूँट पर्याप्त है 

उस रस स्रोत में डूबने के लिए 

कोई जाने या न जाने 

उस के भीतर भी यही 

तलाश है 

चखने की चाह जिसे 

वह जीवन प्रकाश है !


16 टिप्‍पणियां:

  1. प्रेम को परिभाषित करती सुंदर रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 26-05-22 को चर्चा मंच पर चर्चा - 4442 में दिया जाएगा| चर्चा मंच पर आपकी उपस्थित चर्चाकारों का हौसला बढ़ाएगी
    धन्यवाद
    दिलबागसिंह विर्क

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 26 मई 2022 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
  4. चखने की चाह जिसे
    वह जीवन प्रकाश है !
    सुंदर..
    सादर..

    जवाब देंहटाएं
  5. रिक्त हुआ जब घट बासी जल से
    तब भर देता है अस्तित्व
    अमी प्रेम का सुमधुर
    एक घूँट पर्याप्त है
    उस रस स्रोत में डूबने के लिए
    बहुत सुन्दर भावसिक्त कृति ।

    जवाब देंहटाएं
  6. वाह!सराहनीय सृजन।
    कल-कल बहता अंतस को छूता... वाह!

    जवाब देंहटाएं
  7. मन को छूती सुंदर रचना
    वाह

    जवाब देंहटाएं
  8. संगीता जी, यशोदा जी, मीना जी, अनीता जी, ज्योति जी व विश्वमोहन जी आप सभी का स्वागत व हृदय से आभार !

    जवाब देंहटाएं
  9. ये तो ऐसी घूँट है कि जितना पियो, प्यास और बढ़ जाती है। अमी पान कराने के लिए बस हार्दिक आभार।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत सुंदर हर शब्द मोहक

    जवाब देंहटाएं