देवी माँ
अनोखी हैं
देवी की कथाएँ
हर तर्क से परे
मन को विस्मय से भर देने वाली !
देवी के मंत्र विचित्र हैं
हर अर्थ से परे
मन को ठहरा देने वाले !
हर कथा हर मंत्र का
कहीं यही तो लक्ष्य नहीं
मन को शांत कर देना !
न निर्णय ले
न संदेह से भरे
बस थम जाये
और पहुँच जाये उस अनंत में
जो आधार है सृष्टि का !
देवी शिव से मिलाती हैं
ऊर्जा जगाकर
ज्योति में ले जाती हैं !
सुख, आनंद, ज्ञान
और प्रेम रूपिणी
शक्ति स्वरूपा माँ पावन शांति का
अनंत स्रोत हैं !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें