कैलेंडर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
कैलेंडर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, अगस्त 16

जन्म दिवस पर


जन्म दिवस पर

कैलेंडर ने याद दिलाया
उम्र की सीढ़ी चढ़ते-चढ़ते
एक कदम है और बढ़ाया !

जाकर जब दर्पण में देखा
बीता बरस भी छोड़ गया है
मुखड़े पर इक अपनी रेखा !

नयन मूंद जब भीतर झाँका
वही पुराने बचपन वाले
मुस्काकर उस “मैं” ने ताका !

कल की ही तो बात है जैसे
कॉलेज से जब घर लौटा था
दिए पिता ने फ़ीस के पैसे !

घर से दूरी, विरह का दुःख
भीतर बिलकुल ही ताजा है 
नई-नई नौकरी का सुख !

जब नन्हे को हाथ थमाया
कैसे भूलूं वह मुस्कान
वह क्रन्दन भी दिल में समाया !