गुरुवार, सितंबर 4

शिक्षक दिवस पर शुभकामनायें

यह कविता सभी शिक्षकों को समर्पित है 


शिक्षक दिवस पर शुभकामनायें

ज्ञान की मशाल तुम
राह रोशन करो,
त्याग की मिसाल तुम
प्रेरणा बन मिलो !

तृप्ति दो नीर बन
प्रेम की छांह भी,
ठोकरें जब लगीं
थाम ली बांह भी !

था अबोध शिष्य जो
बोधवान बन गया,
पा परस गुरू का
पुष्प सा खिल गया !

दान दो ज्ञान का
नित यज्ञ कर रहे,
सत्य की सुवास शुभ
जगत में भर रहे !

कृतज्ञ है समाज यह
शिक्षकों का सदा,
रात-दिन व्यस्त जो
धो रहे अज्ञानता !

देवी वागेश्वरी
की कृपा बनी रहे,
गुरू और शिष्य की
डोर यह बंधी रहे !


7 टिप्‍पणियां:


  1. सद्भावना पूर्ण सच्ची पोस्ट शिक्षक कभी मरता नहीं है वह शिष्यों के दिलों में विराजमान रहता है कृष्ण की तरह। आध्यात्मिक सफर भी गॉड रिअलाइज़्ड सेंट के बिना पूरा नहीं होता है।

    जवाब देंहटाएं
  2. गुरु का आशीष पत्थर पारस कर दे !
    बहुत शुभकामनाये !

    जवाब देंहटाएं
  3. गुरु सदा दिल में रहता है ..
    सुन्दर भावपूर्ण रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  4. गुरु का गुरुत्व बना रहे और योग्य शिष्य को संतृप्ति मिलती रहे - वह जीवन की सच्ची शिक्षा प्राप्त कर सके !

    जवाब देंहटाएं
  5. राजीव जी, आशीष जी, दिगम्बर जी, प्रतिभा जी, ओंकार जी, संजू जी, वाणी जी, व वीरू भाई आप सभी का स्वागत व आभार !

    जवाब देंहटाएं