मंगलवार, अप्रैल 20

मत लगाना दिल यहां पर

मत लगाना दिल यहां पर 


ख्वाब है यह जिंदगी इक 

यह सुना है,

मत लगाना दिल यहां पर 

यह गुना है !


आएगी इक बाढ़ जैसी 

महामारी, 

था अंदेशा कुछ दिलों को 

त्रास भारी !


डोलती है मौत या फिर  

भ्रम हुआ है, 

व्यर्थ ही तो ज्यों सभी का 

श्रम हुआ है !


क्या करेंगे कल यहां 

सूझे नहीं, 

कब थमेगी आग यह 

बूझे नहीं !


जो हो रहा वह मान लें 

हों कैद सब, 

जो पल मिले जी लें उन्हें 

दे चैन रब !


 

12 टिप्‍पणियां:

  1. जी नमस्ते ,
    आपकी इस प्रविष्टि् के लिंक की चर्चा कल बुधवार (२१-०४-२०२१) को 'प्रेम में होना' (चर्चा अंक ४०४३) पर भी होगी।
    आप भी सादर आमंत्रित है।
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  2. चैन भी कहाँ है अब ...
    ये दौर ऐसा है किसी को कहीं आराम नहीं ... सहमें हैं सब ...

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इसी उहापोह में ही खोजना है चैन, राह बनानी है

      हटाएं
  3. जो हो रहा वह मान लें

    हों कैद सब,

    जो पल मिले जी लें उन्हें

    दे चैन रब !

    यही बात सही है अभी के हालात में।

    जवाब देंहटाएं
  4. ये वक़्त भी गुज़र जाएगा, हौसला रखें!!

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सही कह रही हैं आप, वक्त को हर हाल में गुजरना होता है,

      हटाएं
  5. क्या करेंगे कल यहां

    सूझे नहीं,

    कब थमेगी आग यह

    बूझे नहीं !

    सच ही अब कुछ भी बुझाता ही नहीं ...सोच कर भी क्या करेंगे .. बस चल रही ज़िन्दगी .... कब तक पता नहीं ..

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. वाकई हालात बहुत ही अजीब रुख लेते जा रहे हैं, अब तो अल्लाह ही मालिक है

      हटाएं
  6. जो हो रहा वह मान लें

    हों कैद सब,

    जो पल मिले जी लें उन्हें

    दे चैन रब !
    वाह !! बहुत खूब,सही कहा आपने "जो पल मिले जी लें उन्हें " कल ना जाने वो भी मिले ना मिले,सादर नमन आपको

    जवाब देंहटाएं