सोमवार, मार्च 5

अमृत बन कर तू ढलता है



अमृत बन कर तू ढलता है


तुझसे परिचय होना भर है
कदम-कदम पर तू मिलता है,
उर का मंथन कर जो पाले
परम प्रेम से मन खिलता है !

भीतर के उजियाले में ही
सत्य शाश्वत झलक दिखाता,
कण-कण में फिर नजर तू आये
श्वास-श्वास में भीतर आता !

पहले आँसू जग हेतु थे
अब तुझ पर अर्पित होते हैं
अंतर पुष्प अश्रु माल बन  
अंतर के तम को धोते हैं !

पात्र यदि मन बन पाए तो
अमृत बन कर तू ढलता है,
हो अर्पित यदि हृदय पतंगा
ज्योति बन कर तू जलता है !

शुभ संकल्प उठें जब मन में
भीतर इन्द्रधनुष उगते हैं,
सुंदरता भी शरमा जाये
ऐसे सहस्र कमल खिलते हैं !

19 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत सुन्दर भाव अनीता जी....
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. विद्या जी, शुक्रिया और बहुत सी शुभकामनायें!

      हटाएं
  2. बहुत सुन्दर...
    सच है...ईश्वर को पाना हो तो हम खुद को इस काबिल करें...

    आपकी लेखनी बहुत अच्छी लगी मुझे...

    सादर नमन.
    शुभकामनाएँ होली की....

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अनु जी, आपको भी होली की शुभकामनायें... ईश्वर को हम प्रेम पात्र बना लें तो शेष काम वह खुद ही करवाता है...आभार!

      हटाएं
  3. उत्तर
    1. शालिनी जी, आपका आना अच्छा लगा. इसी तरह अपनी राय देती रहें...

      हटाएं
  4. BAHUT SUNDAR BHAVON KI PIROYA HAI AAPNE KAVITA MALA ME .BADHAI .HOLI PARV KI HARDIK SHUBHKAMNAYEN . YE HAI MISSION LONDON OLYMPIC

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. होली की आपको भी शुभकामनाओं ! आपका गीत बहुत जोशीला है...शुक्रिया और बधाई इस जज्बे के लिये !

      हटाएं
  5. भीतर के उजियाले में ही
    सत्य शाश्वत झलक दिखाता,
    कण-कण में फिर नजर तू आये
    श्वास-श्वास में भीतर आता !


    यही सत्य है और सत्य का दर्शन भी. शिवं को सम्मिलित करके सुन्दरम की ओर गतिशील एक प्रेरक कृति. गूढ़ तथ्यों की सरार अभिव्यक्ति. आभार इस मनमोहक कृति के लिए.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. डॉ साहब, आपकी बहूमूल्य राय पाकर मन हर्षित हुआ, आभार!

      हटाएं
  6. पात्र यदि मन बन पाए तो
    अमृत बन कर तू ढलता है,
    हो अर्पित यदि हृदय पतंगा
    ज्योति बन कर तू जलता है !

    बिकुल सच है वो तो हमेशा ही अमृत की तरह बरस रहा है हम ही पात्र नहीं बन पाते।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. इमरान, आपने सही कहा परमात्मा हर पल हमारे साथ है उसे देखने की नजर हमें पानी है. शुक्रिया व स्वागत !

      हटाएं
  7. पहले आँसू जग हेतु थे
    अब तुझ पर अर्पित होते हैं
    अंतर पुष्प अश्रु माल बन
    अंतर के तम को धोते हैं !....................बहुत खूब ...अपने आराध्य को समर्पित रचना

    उम्र के साथ साथ सोच और समझ में परिवर्तन आते हैं ....होली के पर्व की बहुत बहुत शुभकामनएं

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. अनु जी, सच है उम्र के साथ साथ मन परिपक्व होता है, आपको भी होली मुबारक !

      हटाएं
  8. सुन्दर प्रस्तुति



    होली है होलो हुलस, हुल्लड़ हुन हुल्लास।
    कामयाब काया किलक, होय पूर्ण सब आस ।।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. रविकर जी, आपकी काव्यमय टिप्पणी अपनी अलग ही पहचान रखती है, अनुप्रास अलंकार तो आपके बाएं हाथ का खेल है, होली मुबारक !

      हटाएं
  9. भीतर के उजियाले में ही
    सत्य शाश्वत झलक दिखाता…………मनोद्गारों को बेहद खूबसूरती से उकेरा है ………सत्य है जब दर्पण साफ़ होगा तभी तो अक्स उभरेगा।

    जवाब देंहटाएं
  10. रंगोत्सव की आपको शुभकामनायें ...

    जवाब देंहटाएं
  11. बहुत ही सशक्त रचना..मन कही एकदम से भाग ही जाता है..

    जवाब देंहटाएं