मंगलवार, अक्तूबर 28

पंछी उड़ जायेगा इक दिन


पंछी उड़ जायेगा इक दिन



कौन रुकेगा यहाँ व कब तक
देर नहीं, टूटेगा पिंजरा,
पंछी उड़ जायेगा इक दिन
कभी न देखा जिसका चेहरा !

उस पंछी को मीत बना ले
वही अमरता को पाता है,
लहर मिटी सागर न मिटता
जीवन सदा बहा करता है !

उससे जिसने लगन लगाई
ठहरा जो पल भर भी उसमें,
अमृत पाया अपने भीतर
मिटा बीज जीया अंकुर में !

खो जायेगा इक पल सब कुछ
अंधकार ही सन्मुख होगा,
बना साक्षी मुस्काता जो  
तब भी कोई शेष रहेगा !

खुद से पार खड़ा जो हर पल
उससे ही पहचान बना लें,
तृषा जगे उससे मिलने की
प्रीति बेल सरसे जीवन में !



13 टिप्‍पणियां:

  1. दिल से लिखी गयी है ..और दिल तक पहुची भी

    जवाब देंहटाएं
  2. खुद से परे होकर उसे पहचानना ही तो सारतत्त्व है पर वही सबसे मुश्किल भी है ।

    जवाब देंहटाएं
  3. कल 30/अक्तूबर/2014 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद !

    जवाब देंहटाएं
  4. एक शाश्वत सत्य की बहुत प्रभावी अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  5. मुश्किल को आसान बनाना ही तो साधना है..

    जवाब देंहटाएं
  6. मुझे तो लगता है असली कसौटी इस दुनिया में रहना है -फिर क्या पता ,सब सुनी-सुनाई बातें .कोई कुच कहता है कोई कुछ .आपकी अभिव्यक्ति बहुत अच्छी है.

    जवाब देंहटाएं
  7. कैलाश जी व परी जी , स्वागत व आभार !

    जवाब देंहटाएं
  8. प्रतिभा जी, कबीर कहते हैं सुनी सुनाई बात नहीं, यह आंखन देखि बात है...ध्यान ही वह आंख है जहाँ सत्य प्रकटता है...

    जवाब देंहटाएं
  9. एक सत्य जिसकी प्राप्ति ही जीवन का सार है ...

    जवाब देंहटाएं