सोमवार, मई 14

नई भोर



नई भोर

फिर भोर हुई
फिर कदम उठे
फिर अंतर उल्लास जगा
रस्तों पर हलचल मन के
बीता पल जिसमें तमस घना
फिर आशा खग ने पर तोले
उर प्रीत भरी वाणी बोले
लख जग भीगा अंतरमन
प्राणों में नव संचार भरे
कुसुमों ने फिर महकाया वन
पलक झपकते कहीं खो गयी
घोर निशा का हुआ अंत
भीतर लेकर कुछ लक्ष्य नये
नई भोर आयी जीवन में
उर आतुर करने को स्वागत
जाने क्या लाया है आगत


5 टिप्‍पणियां:

  1. काल चक्र ही तो है जो कभी निराश नहीं होने देता

    क्यों है ना?

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. सही कहा है आपने, कलयुग के बाद सतयुग को आना ही है..रात्रि के बाद उषा को..मानव मन में भी तमस, रजस और सत का क्रम चलता रहता है..धैर्य और श्रद्धा बनी रहनी चाहिए.

      हटाएं
  2. बहुत बहुत आभार हर्षवर्धन जी !

    जवाब देंहटाएं
  3. भोर की रश्मि का संदेश आशा ही ले कर आता है ..
    तम की निराशा दूर होती है उल्लास भर जाता है ... बहुत ही सुंदर भावपूर्ण लिखा है ...

    जवाब देंहटाएं
  4. स्वागत व आभार दिगम्बर जी !

    जवाब देंहटाएं