स्वप्नों की इक धारा बहती
भाव जगें कुछ नूतन पल-पल
शब्दों की इक माल पिरो लें,
प्रीत निर्झरी सिंचित करती
उर का कोना एक भिगो लें !
स्वप्नों की इक धारा बहती
हुए सजग बस दिशा मोड़ दें,
सुख ही जहाँ बरसता निशदिन
पावन ऐसा चौक पूर दें !
कह डालें कुछ पुष्प मौन के
अनगाये से राग बोल दें,
सुरभि शांति गीत अव्यक्त सी
निज जल, उसकी राह खोल दें !
बहुत सुन्दर सकारात्मकता से परिपूर्ण भावनाएं ...
जवाब देंहटाएंस्वागत व आभार संध्या जी..
जवाब देंहटाएंकल्पना कल्पना रह जाती है ,यथार्थ कुछ और ही होता है - संसार को सुंदर बनाने की संभावनायें ,आज के परिप्रेक्ष्य में और कठिन हो गई हैं .
जवाब देंहटाएंसही कह रही हैं आप प्रतिभाजी किन्तु प्रयत्न तो जारी रखना होगा..परमात्मा भी अभी तक सृजन किये ही जा रहा है..उसकी शक्ति ही आत्मा को निरंतर गतिशील रखती है
जवाब देंहटाएं