शुक्रवार, जुलाई 16

गरीब की बीमारी

गरीब की बीमारी

बेबस, लाचार, गरीब आदमी
बीमार पड़ने की भी जिसको इजाजत नहीं
सिवा मरने के तिल-तिल चारा नहीं
डॉक्टर की नजर भी, हिकारत भरी
सिस्टर कर देती, पुकार अनसुनी
जमादार तक करे आनाकानी
सरकारी अस्पताल जान गांव से आया
उपेक्षा ही मिली इलाज न पाया
कदम-कदम पर हैं धन माँगते
भूखे कर्मचारी न दया जानते
सेवा तो दूर कोई सुविधा नहीं
हालत बदतर होती जा रही
किससे फरियाद करे किससे गुहार
बहरे कानों तक न जाती पुकार
बेबस लाचार, गरीब आदमी
बीमार पड़ने की भी इजाजत नहीं

अनिता निहालानी
१६ जुलाई २०१०

2 टिप्‍पणियां: