सोमवार, जुलाई 8

अब पुनःरुक्त नहीं होना है

अब पुनःरुक्त नहीं होना है

पूछ रहा है पता ठिकाना
भीतर अपनी याद खो गयी,
उन्हीं रास्तों पर चलता है
खुले नयन, पर दृष्टि सो गयी !

साँझ-सवेरे भी बदलेंगे
बीज अलख का इक बोना है,
सतत् प्रयाण रहे चलता
अब पुनःरुक्त नहीं होना है !

सिंचन प्रतिपल नव कुसुमों का
छिपे हुए जो अभी धरा में,
मानस-भू पाषाण बनी जो  
पिघलेगी ही सघन त्वरा में !

मन से ऊपर, परे भाव से
इक जोगी वाला डेरा है,
वहाँ न श्याम रात का साया
हर पल ही नया सवेरा है !


12 टिप्‍पणियां:

  1. सिंचन प्रतिपल नव कुसुमों का
    छिपे हुए जो अभी धरा में,
    मानस-भू पाषाण बनी जो
    पिघलेगी ही सघन त्वरा में !

    वाह ... बहुत सुंदर ।

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर.....
    गहन भाव....

    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  3. गहन भाव लिए सुन्दर रचना..आभार

    जवाब देंहटाएं
  4. इक जोगी वाला डेरा है,
    वहाँ न श्याम रात का साया
    हर पल ही नया सवेरा है

    बहुत सुंदर प्रस्तुति .....!!

    जवाब देंहटाएं
  5. मन से ऊपर, परे भाव से
    इक जोगी वाला डेरा है,
    वहाँ न श्याम रात का साया
    हर पल ही नया सवेरा है !

    बहुत बहुत सुन्दर।

    जवाब देंहटाएं
  6. असंजस की स्थिति में जब कोई चिंतन मनन होता है ..कामयाबी वाली राह कोई अलग सी निकलती है।

    जवाब देंहटाएं
  7. कल 11/07/2013 को आपकी पोस्ट का लिंक होगा http://nayi-purani-halchal.blogspot.in पर
    धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  8. 'मन से ऊपर, परे भाव से
    इक जोगी वाला डेरा है,
    वहाँ न श्याम रात का साया
    हर पल ही नया सवेरा है !'

    So well put!!!

    जवाब देंहटाएं
  9. संगीता जी, अनुपमा जी, रोहितास जी, इमरान, मदन जी, रंजना जी, माहेश्वरी जी, अनु जी आप सभी का स्वागत व आभार!

    जवाब देंहटाएं