सोमवार, अप्रैल 1

आसमां की मौन चादर


आसमां की मौन चादर



श्वेत कंचन खिलखिला कर
तितलियाँ कुछ मुस्कुरा कर
श्याम भंवरे गुनगुना कर
क्या सुनाते हैं ? सुनें हम !

पंछियों की चहचहाहट
पत्तियों की सरसराहट
पवन की सरगोशियाँ ये
क्या बताती हैं ? गुनें हम !

आसमां की मौन चादर
ध्या रही किसको निरंतर
नीलिमा की रश्मियाँ ये
क्यों सजाती है ? कहें हम !

दूब कोमल सिर उठाती
दबी फिर भी महमहाती
राह को सुंदर बनाती
क्यों सुहाती है ? जगें हम !

रंग सूरज ने उकेरे
गंध धरती की बिखेरें,
कुसुम अनगिन रूप वाले
खबर किसकी दें, भजें हम !

एक सुर गूंजे फिजां में
एक गुंजन कहकशां में,
एक मस्ती सी समां में
क्या लुटाती है, भरें हम !

11 टिप्‍पणियां:

  1. सुन्दर रंग से सुरुचिपूर्ण सजी धरा ....
    और उतनी ही खूबसूरत आपकी अभिव्यक्ति ....
    मन का भंवर करे पुकार ....
    बहुत सुन्दर रचना ...अनीता जी .....!!

    जवाब देंहटाएं
  2. प्रकृति की सुन्दर छटा बिखेर दी है .अनीता जी.. बहुत सुन्दर रचना .. ..

    जवाब देंहटाएं
  3. श्वेत कंचन खिलखिला कर
    तितलियाँ कुछ मुस्कुरा कर
    श्याम भंवरे गुनगुना कर
    क्या सुनाते हैं ? सुनें हम !
    पूरी रचना में रूपवाद (फॉर्म )छाया हुआ है बहुत गेय और सुर ताल लिए है रचना .

    जवाब देंहटाएं
  4. रंग सूरज ने उकेरे
    गंध धरती की बिखेरें,
    कुसुम अनगिन रूप वाले
    खबर किसकी दें, भजें हम ! prakriti varnan ki uttam rachna
    latest post कोल्हू के बैल
    latest post धर्म क्या है ?

    जवाब देंहटाएं
  5. अद्भुत....

    एक जीवन आ रहा है...
    एक जीवन जा रहा है...
    समय ये क्या गा रहा है...
    मन लगा कर ये सुने हम....!!

    जवाब देंहटाएं
  6. मस्ती सी समां में कितना भी समेटो तो भी कम ही लगता है .

    जवाब देंहटाएं
  7. प्रकृति का कण-कण एक सुन्दर इशारा करता है ......बहुत बहुत सुन्दर कविता ।

    जवाब देंहटाएं
  8. अनुपमा जी, माहेश्वरी जी, वीरू भाई, अमृता जी, इमरान, रजनीश जी, पूनम जी, कालीपद जी, व रविकर जी अप्प सभी का स्वागत व् आभार!

    जवाब देंहटाएं