गुरुवार, सितंबर 12

कहा होगा राधा ने कृष्ण से

कहा होगा राधा ने कृष्ण से


तुम ! एक परिचित युगों के
 जाने-पहचाने
पर्याय मेरे अस्तित्त्व के
पहचान मेरी निज की
खुशबु की तरह समोई तुम्हारी याद
 तन-मन में
दीप्त करती, उजाला फैलाती
 आँखों में उन दो आँखों की छाया
कुछ कहते बन गयी
 वह मुद्रा
 विश्वास चेहरे का
 सचेत कर जाता है
 तुम्हारा देना
देखना एकटक
फिर हंस देना
भर जाता है मन-प्राण को
 अनोखे विश्वास से
 अधिकार सहित कहना तुम्हारा
 आदर्शवादी तुम !
 असीम धैर्यशाली
सर से पाँव तक हूँ
उसी भाव को समर्पित
अंकुरित, हर्षित
तुम भी हो न ?

10 टिप्‍पणियां:

  1. तुम्हारा देना
    देखना एकटक
    फिर हंस देना
    भर जाता है मन-प्राण को
    अनोखे विश्वास से..alaukik warnan ..sahaj shabdon me ....excellent ...

    जवाब देंहटाएं
  2. तुम ! एक परिचित युगों के
    जाने-पहचाने
    पर्याय मेरे अस्तित्त्व के
    पहचान मेरी निज की
    खुशबु की तरह समोई तुम्हारी याद
    तन-मन में

    मीरा हो या राधा बने रहो श्याम ,

    रोज़ सुबहा शाम।

    तुम राधे बनो श्याम ,

    या मीरा के घनश्याम।

    जवाब देंहटाएं
  3. राधा के भावों को सुंदर शब्द दिये हैं ।

    जवाब देंहटाएं
  4. अति सुन्दर राधा के मनोभावों को क्या बखूबी शब्द दिए हैं |

    जवाब देंहटाएं
  5. गहरी अभिव्यक्ति प्यार की ..

    जवाब देंहटाएं
  6. भर जाता है मन-प्राण को
    अनोखे विश्वास से
    अधिकार सहित कहना तुम्हारा
    आदर्शवादी तुम !
    असीम धैर्यशाली
    सर से पाँव तक हूँ
    उसी भाव को समर्पित
    अंकुरित, हर्षित
    तुम भी हो न ?

    जवाब देंहटाएं
  7. आप सभी सुधी जनों का हृदय से आभार !

    जवाब देंहटाएं