मंगलवार, दिसंबर 6

जैसे कोई द्वार खुला हो



जैसे कोई द्वार खुला हो

भीतर-बाहर, सभी दिशा में
बरस रहा वह झर-झर, झर-झर,
पुलक उठाता, होश जगाता
भरता अनुपम जोश निरंतर !

जैसे कोई द्वार खुला हो
आज अमी की वर्षा होती,
आमन्त्रण दे मुक्त गगन भी
अंतर सहज ही रहे भिगोती !

रंचमात्र भी भेद नहीं है
जल से जल ज्यों मिल जाता है,
फूट गयीं दीवारें घट की
दौड़ा सागर भर जाता है !

मेघपुंज बन कभी उड़े मन
कभी हवा सँग नृत्य कर रहा,
पीपल की ऊँची फुनगी पर
खग के सुर में सुर भर रहा !

कभी दिशाएं हुईं सुवासित
सौरभ सहज चहूँ ओर बिखरता,
धूप रेशमी उतरी नभ से
जल कण से तृण कोर निखरता !

तन का पोर पोर कम्पित है
गुंजन इस ब्रह्मांड की सुनता,
उर बौराया चकित हुआ सा
देख-देख सब सपने बुनता !

  




8 टिप्‍पणियां:

  1. कितना सुंदर लिखा है .. !

    मेघपुंज बन कभी उड़े मन
    कभी हवा सँग नृत्य कर रहा,
    पीपल की ऊँची फुनगी पर
    खग के सुर में सुर भर रहा !
    इस स्वप्निल सी अनुभूति में हम खो ही गए ...अपार हर्ष देती रचना ...

    जवाब देंहटाएं
  2. खूबसूरत प्रस्तुति ||
    बहुत बहुत बधाई ||

    terahsatrah.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  3. मेघपुंज बन कभी उड़े मन
    कभी हवा सँग नृत्य कर रहा,
    पीपल की ऊँची फुनगी पर
    खग के सुर में सुर भर रहा !

    पढते पढते ऐसा ही महसूस होने लगा .. सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  4. भीतर-बाहर, सभी दिशा में
    बरस रहा वह झर-झर, झर-झर,
    पुलक उठाता, होश जगाता
    भरता अनुपम जोश निरंतर !

    superb...!!

    जवाब देंहटाएं
  5. अनुपमा जी, मनोज जी, संगीता जी, रविकर जी और वन्दना जी, आप सभी का हृदय से आभार!

    जवाब देंहटाएं
  6. तन का पोर पोर कम्पित है
    गुंजन इस ब्रह्मांड की सुनता,
    उर बौराया चकित हुआ सा
    देख-देख सब सपने बुनता !...

    शायद ऐसा होता है ..आज कल बहुत सुन रहा हूँ बहुत पढ़ भी रहा हूँ ...कभी शायद उतर भी आयेगा !

    जवाब देंहटाएं