वही तो हमराज है
राज करना इस जहाँ पर, कायरों का काम है
दिल पे अपने राज कर ले, वह बना सरताज है
सो रहे हम क्यों तिमिर में, जग गया वह सूर्य बन
राह रोशन कर गया जो, वही तो हमराज है
एक छोटा सा जहाँ, गढ़ लिया निज वास्ते
‘मैं’ सलामत यह रहे, ‘तू’ से न हमको काज है
हो थोड़ी पहचान यहाँ, जग मुझको मुड़कर देखे
रात दिन बस बज रहा यूँ, जिंदगी का साज है
सो रहे हम क्यों तिमिर में, जग गया वह सूर्य बन
जवाब देंहटाएंराह रोशन कर गया जो, वही तो हमराज है
...waah
्बहुत खूब्।
जवाब देंहटाएंदिल पे अपने राज कर ले, वह बना सरताज है
जवाब देंहटाएंसटीक कहा है ..सुन्दर प्रस्तुति
bahut sunder
जवाब देंहटाएंसुभानाल्लाह हर शेर उम्दा और मुकम्मल...........दाद कबूल करें|
जवाब देंहटाएंबेहतरीन अभिव्यक्ति....
जवाब देंहटाएंsach kaha...jagrit karti post.
जवाब देंहटाएंहो थोड़ी पहचान यहाँ, जग मुझको मुड़कर देखे
जवाब देंहटाएंरात दिन बस बज रहा यूँ, जिंदगी का साज है
बहुत ख़ूबसूरत प्रस्तुति... आभार