शुक्रवार, मई 25

जीवन की आपाधापी सच


जीवन की आपाधापी सच

जब दुःख की वीणा छेड़ी थी
पीछे चल रहा जमाना था,
अब सुख का राग उठा जब से
सँग अपने अब वीरानी है !

दुःख ही बोये दुःख ही काटे
सुख की भाषा बेगानी सी,
जीवन की आपाधापी सच
उसकी न कोई निशानी है !

जब बरस रहा सुख का बादल
दुःख की छतरी को ओढ़े हैं,
जब सारा आलम है अपना
तिनके जोड़ें क्यों ठानी है !

कुछ मन को ही सब कुछ मानें
कुछ देह सजाने में शामिल,
कुछ रोग मिलें, कुछ कुंठाएं
क्या व्यर्थ नहीं यह रवानी है !

कोई मांग रहे भिक्षा सुख की
रिश्तों की सांकल खटकाए,
जो स्वयं की प्यास बना घूमे
नयनों से बहता पानी है !

जो नहीं है अपने पास यहाँ
आशा औरों से करते क्यों,
अपने दामन में छिद्र हुए
दोहराई वही कहानी है !  

9 टिप्‍पणियां:

  1. जो नहीं है अपने पास यहाँ
    आशा औरों से करते क्यों,
    अपने दामन में छिद्र हुए
    दोहराई वही कहानी है ! ............बहुत सुन्दर भाव..सुन्दर अभिव्यक्ति..

    जवाब देंहटाएं
  2. कुछ मन को ही सब कुछ मानें
    कुछ देह सजाने में शामिल,
    कुछ रोग मिलें, कुछ कुंठाएं
    क्या व्यर्थ नहीं यह रवानी है !

    गहन यतार्थ समेटे ये पोस्ट लाजवाब है ।

    जवाब देंहटाएं
  3. जब बरस रहा सुख का बादल
    दुःख की छतरी को ओढ़े हैं,
    जब सारा आलम है अपना
    तिनके जोड़ें क्यों ठानी है !

    पूरी रचना ही गहन बात को अभिव्यक्त करते हुये .... बहुत सुंदर प्रस्तुति

    जवाब देंहटाएं
  4. कोई मांग रहे भिक्षा सुख की
    रिश्तों की सांकल खटकाए,
    जो ‘स्वयं’ की प्यास बना घूमे
    नयनों से बहता पानी है !…………सुन्दर अभिव्यक्ति।

    जवाब देंहटाएं
  5. सुन्दर कविता!
    गहन तथ्यों को खूब लिखा है!

    जवाब देंहटाएं
  6. कोई मांग रहे भिक्षा सुख की
    रिश्तों की सांकल खटकाए,
    जो ‘स्वयं’ की प्यास बना घूमे
    नयनों से बहता पानी है !

    वाह...
    बहुत सुंदर अनीता जी..
    सादर.

    जवाब देंहटाएं
  7. अनीता जी,बहुत सुन्दर और बेहतरीन रचना है।बधाई स्वीकारें।

    जवाब देंहटाएं
  8. माहेश्वरी जी, इमरान, संगीता जी, वन्दना जी, काजलजी, बाली जी, अनु जी व अनुपमा जी आप सभी का बहुत बहुत स्वागत तथा आभार !

    जवाब देंहटाएं