ओह ! फिर बिजली चली गयी
गूंज रही मधु सम इक कूक
भोर सुहानी, तपती धूप,
जाने किस मस्ती में ड़ूबे
नन्हें शावक, सुंदर रूप !
बिजली-बिजली करता मानव
वे तपती दोपहर में गाते,
सर्दी, गर्मी, हो बहार या
सारे मौसम इनको भाते !
अभी जुड़े हैं शायद उससे
हम बिछड़े हैं जाने कब से,
भीतर कोई स्रोत खो गया
कितना दुर्बल मनुज हो गया !
किस-किस का यह हुआ गुलाम
रहा नहीं मेहनत के काम,
कैसे उसे नचाता है मन
पल-पल करता उसे सलाम !
सादा जीवन, हल्का सा मन
देह भी फूल सी महक उठेगी,
भीतर छिपी आत्मज्योति जो
कण-कण से फिर स्वयं झलकेगी !
आरामतलब हो चुका आदमी अब सुविधाओं का गुलाम हो चला है...
जवाब देंहटाएंसुन्दर भाव..
अनु
सादा जीवन, हल्का सा मन
जवाब देंहटाएंदेह भी फूल सी महक उठेगी,
भीतर छिपी आत्मज्योति जो
कण-कण से फिर स्वयं झलकेगी !..............सार्थक सोच की अभिव्यक्ति
आज मानव विज्ञान का दास हो गया है .... बहुत अच्छी प्रस्तुति
जवाब देंहटाएंहम यांत्रिक जीवन के आदी हो गए हैं। प्रकृति के सान्निध्य में जो आनंद है वह इन यंत्रों में कहां।
जवाब देंहटाएंसोभाग्य वश हमे बिजली चली गयी नहीं कहना परता.....
जवाब देंहटाएंअहा! गहन बात कह दिया है बड़ी सुन्दरता से..
जवाब देंहटाएंसचमुच सुविधाओ का आदी हो गया है इन्सान... सार्थक अभिव्यक्ति... आभार
जवाब देंहटाएंबहुत ही सुन्दरता से आपने निर्भरता का बखान किया है.....सुन्दर ।
जवाब देंहटाएंअधिक सुविधाओ के हम गुलाम होगए . सार्थक अभिव्यक्ति...
जवाब देंहटाएं