शनिवार, मई 25

मन राधा बस उसे पुकारे


मन राधा बस उसे पुकारे


झलक रही नन्हें पादप में
एक चेतना एक ललक,
कहता किस अनाम प्रीतम हित
खिल जाऊँ उडाऊं महक !

पंख तौलते पवन में पाखी
यूँ ही तो नहीं हैं गाते,
जाने किस छुपे साथी को
टी वी टुट् में वे पाते !

चमक रहा चिकना सा पत्थर
मंदिर में गया जो पूजा,
जाने कौन खींच कर लाया
भाव जगे न कोई दूजा !

चला जा रहा एक बटोही
थम कर किसकी ओर निहारे,
गोविन्द राह तके है भीतर
मन राधा बस उसे पुकारे !



11 टिप्‍पणियां:

  1. टी वी टुट्.....का दुबारा प्रयोग अच्छा लगा.........एक नै चेतना का उदय बहुत ही सुन्दर लगा।

    जवाब देंहटाएं
  2. अस्तित्व में ईश्वर की अनुभूति कराती रचना।

    जवाब देंहटाएं
  3. बहुत प्यारी रचना ..... शायद दो बार टाइप हो गयी है ।

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. संगीता जी, आभार त्रुटि की ओर ध्यान दिलाने के लिए..

      हटाएं
  4. झलक रही नन्हें पादप में
    एक चेतना एक ललक,
    कहता किस अनाम प्रीतम हित
    खिल जाऊँ उडाऊं महक !

    बहुत सुन्दर भाव अनीता जी .

    जवाब देंहटाएं
  5. अनुजी,अनुपमा जी, चतुर्वेदी जी, इमरान, देवेन्द्र जी, शिखा जी, आप सभी का स्वागत व आभार !

    जवाब देंहटाएं
  6. झलक रही नन्हें पादप में
    एक चेतना एक ललक,
    कहता किस अनाम प्रीतम हित
    खिल जाऊँ उडाऊं महक !

    बहुत ही सुंदर प्रस्तुति.

    जवाब देंहटाएं