शुक्रवार, फ़रवरी 27

मन कैसा मतवाला

मन कैसा मतवाला


छोटी सी गठरी को छाती से लगाया
कैसे हो बड़ी इस आस को जगाया
मांग को ही प्रेम समझा कुछ हाथ न आया
फूल तोड़ने चले, था बबूल उगाया

ईंट-पत्थर जोड़े थे भरम हीरों का पाला
गंवाने के डर से खुद को कैद में डाला
जो था न कहीं व्यर्थ ही उस भय को सम्भाला
बेसहारा से सहारा माँगा मन कैसा मतवाला

कुछ होने का जूनून बेहोश किये था
खुद का भी अभी जिसे होश नहीं था
उस मन के इशारों पर क्या-क्या नहीं सहा
फकत याद रही जिसकी वजूद न रहा 

4 टिप्‍पणियां: