शुक्रवार, अगस्त 17

भारत रत्न अटल जी



 भारत रत्न अटल जी

बड़े दिवस पर जन्म लिया था
अति विशाल कवि मानस पाया, 
अंतर समर्पित राष्ट्र हित हो
जूझ आंधियों में मुस्काया !

तेरह मास, पांच वर्षों  का
सफर बड़ा ही कठिन गुजारा,
किन्तु नहीं आया फिर से वह
गौरवशाली समय दुबारा !

जनसंघ के संस्थापक बने
बीजेपी को भी जन्म दिया,
स्वयं सेवक बनकर संघ के
पांचजन्य का नाद भी किया !

चौबीस दलों को साथ मिला
एक नई सरकार बनाई,
इक्यासी मंत्री थे जिसमें
भारत को नई कीर्ति दिलाई !

भारत परमाणु सम्पन्न हो
पड़ोसी से संबंध सुधाार,
समर कारगिल का भी जीता
कवि हृदय भरी करुणा अपार !

भारत के चारों कोने जुड़ 
अटल मार्ग से आज मिले हैं,
पटु वक्ता ओजस्वी नेता
पाकर भारत भाग्य खिले हैं !

7 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन विनम्र श्रद्धांजलि - श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी - ब्लॉग बुलेटिन परिवार में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।

    जवाब देंहटाएं