देश हमारा
सदा सत्य की राह दिखाता
गीत शांति का रहे सुनाता,
‘वसुधैव कुटुंबकम’ मानकर
सदा सभी का सुहित चाहता !
देश हमारा आगे बढ़ता
सुख-समृद्धि के मार्ग खोलता,
हर आपदा को दे चुनौती
हँसकर मिलकर उसको सहता !
शांति यहाँ का मूलमन्त्र है
परम अनूठा लोकतंत्र है,
साथ निभाता सब देशों का
कोरोना जब विश्व झेलता !
लहर तिरंगा यही सुनाए
भारत की संस्कृति फैलाये,
राम-कृष्ण की पावन धरती
कण-कण इसका प्रीत सिखाये !
हर मन में आह्लाद भरा है
आज स्वतन्त्रता दिवस मनाएं,
महिमामय भविष्य सम्मुख है
धैर्य से वर्तमान निभाएं !
स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनायें।
जवाब देंहटाएंआपको भी, स्वागत व आभार !
हटाएंमानवता की जन्म-भूमि ,पोषण देती यह भारत-धरती.
जवाब देंहटाएंसत्य कहा है आपने, स्वागत व आभार !
हटाएंस्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
जवाब देंहटाएंआपको भी, स्वागत व आभार !
हटाएंबहुत बढ़िया
जवाब देंहटाएंस्वागत व आभार !
हटाएं