बुधवार, मार्च 23

तेरी निष्ठुर करुणा भी

तेरी निष्ठुर करुणा भी 


कामना की अगन भीषण
जल रहा दिन-रात अंतर,
हृदय अकुलाया भटकता 
शोक से व्याकुल हुआ उर  !

तू दृढ़ अंकुश बन आया 
 ताप से मुझको बचाने, 
तेरी निष्ठुर करुणा भी 
बसी जीवन औ' मरण में !

दिए तन-मन प्राण,वसुधा   
 नील अम्बर बिना माँगे, 
तृप्त उर कुछ भी न चाहे 
मिटे लालसा शुभ जागे  !

कभी थक अलसाए नैन 
कभी अधजगा सा  चलता, 
एक खोज में लगा हुआ  
तेरे पथ  बढ़ता जाता !

लिए ओट तू छिप जाता 
राज यह मैंने जाना , 
पूर्व मिलन से योग्य बनूँ 
मक़सद तेरा पहचाना !


(गीतांजलि से प्रेरित पंक्तियाँ)

17 टिप्‍पणियां:

  1. वाह अनीता जी, शानदार कविता...लिए ओट तू छिप जाता
    राज यह मैंने जाना ,
    पूर्व मिलन से योग्य बनूँ
    मक़सद तेरा पहचाना !...और वो भी गीतांजलि से प्रेरित ..वाह

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. त्वरित और सुंदर प्रोत्साहन के लिए आभार अलकनंदा जी

      हटाएं
  2. आपकी लिखी रचना ब्लॉग "पांच लिंकों का आनन्द" पर गुरुवार 24 मार्च 2022 को लिंक की जाएगी ....

    http://halchalwith5links.blogspot.in
    पर आप सादर आमंत्रित हैं, ज़रूर आइएगा... धन्यवाद!

    !

    जवाब देंहटाएं
  3. आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 24-3-22 को चर्चा मंच पर चर्चा - 4379 में दिया जाएगा| चर्चा मंच पर आपकी उपस्थिति सभी चर्चाकारों की हौसला अफजाई करेगी

    जवाब देंहटाएं
  4. अन्तर्मन को छूती प्रेरणादाई रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  5. अंतर्मन स्पर्श करती अनुपम कृति । गहन चिन्तन से उपजी लाजवाब अभिव्यक्ति ।

    जवाब देंहटाएं
  6. तू दृढ़ अंकुश बन आया
    ताप से मुझको बचाने,
    तेरी निष्ठुर करुणा भी
    बसी जीवन औ' मरण में !


    अद्भुत सृजन अनीता जी,सादर नमन

    जवाब देंहटाएं
  7. लिए ओट तू छिप जाता
    राज यह मैंने जाना ,
    पूर्व मिलन से योग्य बनूँ
    मक़सद तेरा पहचाना !
    वाह…!

    जवाब देंहटाएं
  8. शुभा जी, मीना जी, कामिनी जी, सरिता जी व उषा किरण जी आप सभी का हृदय से स्वागत व आभार !

    जवाब देंहटाएं