सोमवार, अप्रैल 25

आँख मुंदी और मुक्त हो गए



आँख मुंदी और मुक्त हो गए

आँख मुंदी और मुक्त हो गए, ऐसा भला कहीं होता है
तोड़ सकें जीते जी पहरे, ऐसा यहाँ नहीं होता है I

मन के बंधन, तन आलम्बन, रगीं दुनियावी आकर्षण
छोड़ दे  सकें हँसते-हँसते, ऐसा भला कहीं होता है I

कतरा-कतरा कर जो जोड़ा, चाहे कितनों का दिल तोड़ा
उसे लुटा दें निज हाथों से, ऐसा यहाँ नहीं होता है I

दासों का सा बीता जीवन, सदा सहा निज मन का शासन
दें आज्ञा अपने स्वामी को, ऐसा भला कहीं होता है I

मुक्ति को आदर्श बनाया, पर जीवन भर उसे भुलाया
उड़ ही जाएँ खग पिंजरों के, ऐसा सदा नहीं होता है I

अनिता निहालानी
२५ अप्रैल २०११  

6 टिप्‍पणियां:

  1. मुक्ति को आदर्श बनाया, पर जीवन भर उसे भुलाया
    उड़ ही जाएँ खग पिंजरों के, ऐसा सदा नहीं होता है I

    sundar abhivyakti padh len gun len comment n den aisa yahan nahi hota hai.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुन्दर …………जीवन का यथार्थ्।

    जवाब देंहटाएं
  3. सही कहा है,आँखें मूंदने से ही अगर मुक्ति मिलती तो अब तक सब मुक्त हो चुके होते.तन की आँखें बंद करने से पहले मन की आँखें खोलनी जरूरी हैं.

    जवाब देंहटाएं
  4. अनीता जी,

    बहुत गहरी बात कह दी है आपने.......हाँ सिर्फ आँख मूंदने से ऐसा नहीं होता है.......पर इससे ये नहीं कहा जा सकता की ऐसा होता ही नहीं है......ऐसा होता है मन को साधने से .....और क्या कहूँ आप तो सब जानती ही हैं.......पोस्ट बहुत सुन्दर है ......शानदार |

    जवाब देंहटाएं
  5. आँख मुंदी और मुक्त हो गए, ऐसा भला कहीं होता है
    तोड़ सकें जीते जी पहरे, ऐसा यहाँ नहीं होता है I

    ..सम्पूर्ण रचना एक गहन यथार्थ को बहुत खूबसूरती से चित्रित करती है. आपके ब्लॉग पर आने से एक बहुत सुकून और आत्मिक शान्ति मिलती है.कुछ व्यस्तताओं की वजह से कुछ सप्ताह आपके ब्लॉग पर न आ सका जिसका मुझे खेद है. आभार

    जवाब देंहटाएं
  6. दें आज्ञा अपने स्वामी को, ऐसा भला कहीं होता है ....

    विनम्रता किसी का भी दिल जीतने में समर्थ है ...
    शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं