शुक्रवार, अगस्त 12

राखी एक अनूठा उत्सव

राखी एक अनूठा उत्सव

बरस-बरस गयी कृपा देव की
श्रावण मास पूर्ण हुआ जब,
लेने लगा होड़ बदली से
पूर्ण चन्द्र खिल आया नभ पर !

भारत की पुण्य भूमि पर
एक अनूठा उत्सव आया,
प्रेम ही जिनका आदि अंत है
सम्बन्धों को निकटतम लाया !

वर्ष भर का भाव छिपा जो
भीतर गहन हुआ अब प्रकटा,
बहन ने बांधा रक्षा बंधन
भाई का भी दिल भर आया !

आशीषें हैं और दुआएँ
तिलक लगाती दे मिष्ठान,
अनगिन खुशियाँ बहना पाए
बांधें राखी सँग मुस्कान !

बहन का दिल हुआ गर्वीला
मन ही मन वारी है जाती,
कितनीं यादें उर में आतीं
देख भाई का ढंग हठीला !

जो कुछ पाया है भाई से
धीरे से मस्तक से लगाती,
अपने अंतरतम की ऊष्मा
बिन बोले चुपचाप लुटाती !

15 टिप्‍पणियां:

  1. आशीषें हैं और दुआएँ
    तिलक लगाती दे मिष्ठान,
    अनगिन खुशियाँ बहना पाए
    बांधें राखी सँग मुस्कान !
    ...rakshabandhan ke suawsar par bhai-bahan ko samarpit sundar rachna..
    AApko es pavitra utsav kee haardik shubhkamnayen!

    जवाब देंहटाएं
  2. आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति कल के तेताला का आकर्षण बनी है
    तेताला पर अपनी पोस्ट देखियेगा और अपने विचारों से
    अवगत कराइयेगा ।

    http://tetalaa.blogspot.com/

    जवाब देंहटाएं
  3. वाह ..कितनी कोमल ,प्यारे अहसासों को समेटे है ये रचना
    बहुत बहुत अच्छी लगी...!
    आपको राखी के पर्व की शुभ कामनाएं !

    जवाब देंहटाएं
  4. भाई बहिन के इस स्नेहिल त्योहार पर मन को छू जने वाली रचना अच्छी लगी । रक्षाबन्धन के पर्व पर हार्दिक शुभकामनाऐं.......!

    जवाब देंहटाएं
  5. शनिवार को आपकी पोस्ट की चर्चा हलचल पर है ...!कृपया अवश्य पधारें....!!

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत सुन्दर और कोमल एहसास इस रचना के ..

    जवाब देंहटाएं
  7. रक्षाबंधन की अनुभूति समेटे हुए सुंदर रचना .. शुभकामनाएँ

    जवाब देंहटाएं
  8. रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएँ।


    सादर

    जवाब देंहटाएं
  9. अच्छी लगी यह कविता वह भी आज के दिन, रक्षाबंधन की ढेर सारी शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  10. श्रावणी पर्व की शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  11. आप सभी सुधी पाठकों को भी राखी की हार्दिक शुभकामनायें तथा आभार !

    जवाब देंहटाएं
  12. रक्षा बंधन के अवसर पे यह कविता बहुत अच्छी लगी

    जवाब देंहटाएं
  13. रक्षाबंधन के पुनीत पर्व पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं..

    जवाब देंहटाएं
  14. कविता बहुत सुंदर है.

    स्वतंत्रता दिवस और रक्षाबंधन की आपको बहुत बहुत शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं