शुक्रवार, मई 2

पाने को सारा आकाश है

पाने को सारा आकाश है



खोने को कुछ भी नहीं यहाँ
पाने को सारा आकाश है !

जाने या ना जाने कोई
होती उसकी ही तलाश है !

मेघ उसी की गाथा गाते
होता पल्लवित पलाश है !

जोड़ तोड़ मन जो करता है
अक्सर होता वही निराश है !

प्रीत नीर भरते मनघट से
झर जाता भीतर प्रकाश है !

 उसको जिसने सौंप दिया सब
खो जाती हर एक आश है !


11 टिप्‍पणियां:

  1. आपकी लिखी रचना शनिवार 03 मई 2014 को लिंक की जाएगी...............
    http://nayi-purani-halchal.blogspot.in आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    जवाब देंहटाएं
  2. पाने को सारा आकाश है ....... बस यही याद रह जाये तो फिर क्‍या कहने
    बहुत बढिया

    जवाब देंहटाएं
  3. सुंदर सन्देश परक रचना..

    जवाब देंहटाएं
  4. सब- कुछ सौंप कर ही मन परम निश्चिंत हो सकता है - फिर और क्या चाहिये !

    जवाब देंहटाएं
  5. मन के भाव को शब्दों में लिखा है ...

    जवाब देंहटाएं
  6. इसी एक इश्वर को सब कुछ सौंप देना निश्चित हो जाना है ...

    जवाब देंहटाएं
  7. सदा जी, शिल्पा जी, रेवा जी, अमृता जी, प्रतिभा जी, संजय जी, ओंकार जी व दिगम्बर जी आप सभी का स्वागत व आभार !

    जवाब देंहटाएं