महाशिवरात्रि
ब्रह्मा रचते, विष्णु पालक, हे शिव ! तुम हो संहारक
तीनों देव बसें मानव में तीनों जन-जन उद्धारक !
किन्तु आज शक्ति के मद में, भुला दिये मूल्य मानव ने
स्व-विनाश की करे व्यवस्था, जगह देव की ली दानव ने !
दुरूपयोग सृजन शक्ति का, व्यर्थ आणविक अस्त्र बनाये
पंचतत्व को करता दूषित, अपनी बुद्धि पर इतराए !
पालन करना भूल गया वह, विष्णु को है दिया सुला
असुरों का ही खेल चल रहा, देवत्व को दिया भुला !
हे शिव ! प्रकटो, मृत हो कण-कण नव जीवन पा जाये
सड़ा गला जो भी है बासी, हो पुनर्गठित खिल जाये !
हे काल पुरुष ! हे महाकाल ! हे प्रलयंकर ! हे अभयंकर !
कर दो लीला, जड़ हो चेतन व्यापे विप्लव, हे अग्निधर !
सदियों से जो लगी समाधि, तोड़ नेत्र खोलो अपना
कल्याणमय हे शिव शम्भु ! परिवर्तन न रहे सपना !
तुम महादेव ! हे देव देव ! कर तांडव सृष्टि को बदलो
जल जाये लोभ का असुर आज, चेतना अंतर की बदलो !
हे पशुपति ! पशुत्व मिटाओ मानव की गरिमा लौटे
अज्ञान मिटे, अमृत बरसे गुमी हुई महिमा लौटे !
सर्प धर ! हे सोमेश्वर ! प्रकटो हे सौम्य चन्द्रशेखर !
मुंडमाल, जटा धारी, हे त्र्यम्बकम ! हे विश्वेश्वर !
तुम शमशान की राख लपेटे वैरागी भोले बाबा !
हे नीलकंठ ! गंगाधारी ! स्थिर मना, हे सुखदाता !
तुम करो गर्जना आज पुनः, हो जाये महा प्रलय भीषण
हे बाघम्बर ! डमरू बोले, हो जाये विलय हर एक दूषण !
शुभ शक्ति जगे यह देश बढ़े सन्मार्ग चलें हर नर-नारी
हे अर्धनारीश्वर ! हे महेश ! हे निराकार ! हे त्रिपुरारी !
धर्म तुम्हारा सुंदर वाहन, नंदी वाहक ! हे रसराज !
हे अनादि ! अगम ! अगोचर ! काल भैरव ! हे नटराज !
अनिता निहालानी
१ मार्च २०११
ॐ नमः सिवाय
जवाब देंहटाएंमहाशिवरात्रि की आपको शुभकामनायें
महाशिवरात्रि के अवसर पर आपको भी हार्दिक शुभकामनायें !
जवाब देंहटाएंअनीता जी,
जवाब देंहटाएंआपको और आपके प्रियजनों को पवन पर्व की हार्दिक बधाई|
Agreed with you in all respect. Thanks for this priceless article.
जवाब देंहटाएंबहुत सुन्दर! आपको भी शुभकामना!
जवाब देंहटाएंहर हर महादेव !
जवाब देंहटाएंमहाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं..
आप सभी का हार्दिक स्वागत व आभार!
जवाब देंहटाएं